Move to Jagran APP

बिहारीपन को अपनी पहचान बताते हैं राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद, जानिए पटना में कैसे गुजरेंगे उनके 46 घंटे

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद बुधवार को अपराह्न एक बजे पटना पहुंचे। बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समारोह गुरुवार को हुआ। राष्ट्रपति पटना में कब तक रहेंगे और पटना में क्‍या है उनका कार्यक्रम जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 09:20 AM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 03:46 PM (IST)
बिहारीपन को अपनी पहचान बताते हैं राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद, जानिए पटना में कैसे गुजरेंगे उनके 46 घंटे
पटना एयरपोर्ट पर राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद का स्‍वागत करते राज्‍यपाल फागू चौहान एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। तस्‍वीर: जागरण।

पटना, कुमार रजत। बिहारीपन को अपनी पहचान बताने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब चार साल बाद बुधवार को 'अपने बिहार' पहुंंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका दूसरा और सबसे लंबा बिहार दौरा है। यूं तो वह बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने आए हैं। इसके अलावा वे पटना के महावीर मंदिर और पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे। राष्ट्रपति बुधवार की दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और शुक्रवार की सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली वापसी करेंगे। इस दौरान करीब 46 घंटे तक वे राजधानी में अपना वक्त गुजारेंगे। बिहार के जिस राजभवन में रहते हुए उन्हें राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य मिला, उसी राजभवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

prime article banner

पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों से की मुलाकात

बिहार विधानसभा शताब्‍दी समारोह के लिए राष्‍ट्रपति रामनाथ काेविंद ठीक एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्‍यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित कई मंत्रियों व नेताओं उनका स्‍वागत किया। वहां से वे सीधे राजभवन पहुंचे। वहां शाम में उन्‍होंने राजभवन परिसर में ही पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों व उनकी पत्नियों से मुलाकात की।

आज सवा घंटे का होगा विधानसभा शताब्दी समारोह

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम गुरुवार संपन्‍न हुआ। इस दौरान राष्‍ट्रपति ने विधानसभा परिसर में बनाए गए शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास किया। इसके साथ ही परिसर में बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाया। इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आगे शाम में 7:30 बजे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के दो, देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति शिरकत करेंगे।

शुक्रवार की सुबह जाएंगे महावीर मंदिर व गुरुद्वारा

अपनी यात्रा के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और इसके तुरंत बाद आठ बजकर 40 मिनट पर पटना साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करेंगे। इसी दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर वह पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा था, बिहारीपन ही मेरी पहचान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बिहार से विशेष लगाव रहा है। इसके पहले नवंबर, 2017 में वह कृषि रोड मैप के कार्यक्रम में बिहार आए थे। तब वे मात्र पांच घंटे ही बिहार में रहे थे। वह दौरा राष्ट्रपति बनने के महज चार महीने बाद ही था। उस दौरान भी उन्होंने बिहार के प्रति अपने लगाव का खुलकर इजहार किया था। उन्होंने तब कहा था कि राज्यपाल के रूप में काम करते हुए मुझे बिहार के हर वर्ग से जो स्नेह मिला, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा। बिहारीपन ही मेरी पहचान है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.