Move to Jagran APP

Bihar Coronavirus News: बिहार में फिर मिले 250 नए कोरोना मरीज, संख्‍या हुई 5948; 3086 सं‍क्रमित हुए ठीक

Bihar Coronavirus News Update बिहार में गुरुवार को COVID-19 की जांच रिपोर्ट में 250 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5948 हो गई है। अब तक 3086 मरीज ठीक हुए।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 09:07 AM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 10:01 PM (IST)
Bihar Coronavirus News: बिहार में फिर मिले 250 नए कोरोना मरीज, संख्‍या हुई 5948; 3086 सं‍क्रमित हुए ठीक
Bihar Coronavirus News: बिहार में फिर मिले 250 नए कोरोना मरीज, संख्‍या हुई 5948; 3086 सं‍क्रमित हुए ठीक

पटना, जागरण टीम।  Bihar Coronavirus News Live Update : बिहार में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को COVID-19 की आई पहली जांच रिपोर्ट में फिर कोरोना के 109 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 5807 हो गई है। वहीं अबतक 35 संक्रमित मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 152 मरीज ठीक हुए। इस तरह अब तक कोरोना महामारी से 3086 लोग ठीक हुए हैं।  

loksabha election banner

कोरोना संक्रमितों में 69.65 प्रतिशत प्रवासी श्रमिक

बिहार में करीब तीन महीने में कोरोना के 5948 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सर्वाधिक प्रवासी श्रमिक है। अन्य राज्यों से करीब 21 लाख श्रमिक बिहार लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 45 हजार श्रमिकों के सैंपल लिए हैं। जिसमें 4143 श्रमिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों का 69.65 प्रतिशत प्रवासी हैं। महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से 1022 श्रमिक ठीक भी हो चुके हैं। 

तीन महीने में दो से 5900 हुए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि फरवरी महीने से राज्य में कोरोना जांच शुरू कर दी थी। परन्तु राज्य में 22 मार्च को संक्रमण का पहला मामला मिला। महीने भर बाद 20 अप्रैल को राज्य में संक्रमितों की संख्या 113 हो गई। करीब तीन महीने बाद यह संख्या 5948 हो गई है। 

तीन मई के बाद से बढऩे लगे केस

राज्य में प्रवासी श्रमिकों की वापसी तीन मई से शुरू हुई और इसके साथ ही संक्रमण के मामले भी बढऩे लगे। तीन मई को राज्य में संक्रमितों की संख्या 517 थी। जो 15 मई तक 1033 और 30 मई आते-आते 3565 तक पहुंच गई। 

12 दिन में मिले 2002 संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग की माने तो एक जून से 11 जून के बीच महज 12 दिन में 2002 संक्रमित मिले हैं। एक जून को राज्य में संक्रमितों की संख्या 3945 थी जो 11 जून को 5948 हो गई। बता दें कि एक जून तक राज्य में 2743 प्रवासी श्रमिकों में संक्रमण मिला था। 11 जून को यह संख्या 4143 पर पहुंच गई है। 

एक नजर में गुरुवार के आंकड़े

  • राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नए मरीज मिले हैं।
  • अब राज्य में कुल संक्रमित 5948 हो गए हैं। 
  • अब तक 4143 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव मिले हैं। 
  • कुल संख्या में यह करीब  69.65 प्रतिशत है। 
  • विगत 24 घंटे में और 152 संक्रमित ठीक हुए। 
  • अब तक कुल 3086 संक्रमित महामारी से स्वस्थ हुए। 

सरकार ने कहा- हालात नियंत्रण में

वहीं, बिहार सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस से राज्य में अब तक हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। इसके बावजूद राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच और अस्पतालों की व्यवस्था में इजाफा किया जा रहा है, ताकि बिगड़े हालात से निपटने में आसानी हो सके। 

तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

कोरोना के लिए डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच के नोडल अधिकारी डॉ अजय सिन्हा के अनुसार सामान्य बुखार , खांसी इत्यादि की स्थिति में मरीज 5 से 6 दिन में भी ठीक हो जा रहे हैं। गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के ठीक होने में 2 से 3 दिन अधिक लग रहा है। मरीज के इम्यून सिस्टम के आधार पर वे जल्दी ठीक हो रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.