Move to Jagran APP

AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के पांच में से चार विधायक RJD में शामिल

एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में आरेजडी ने बड़ा झटका दिया है। औवैसी की पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 02:31 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 05:11 PM (IST)
AIMIM MLAs Joins RJD: असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा झटका, AIMIM के पांच में से चार विधायक RJD में शामिल
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की फाइल तस्‍वीर।

पटना, जागरण टीम। AIMIM MLAs Joins RJD: एआइएमआइएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लिए यह बिहार से बुरी खबर है। बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्‍हें बड़ा झटका दे दिया है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। इसकी घोषणा तेजस्‍वी यादव ने की है। इसके बाद आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

loksabha election banner

औवैसी के इन चार विधायकों ने थामा तेजस्‍वी का हाथ

एआइएमआइएम के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, शाहनवाज आलम एवं मोहम्मद इजहार असफी एवं मोहम्मद अंजार नईमी बुधवार को आरेजडी में चले गए। इसक बाद ओवैसी की पार्टी में केवल एक विधायक अख्तरुल ईमान रह गए हैं। एआइएमआइएम के आरजेडी में शामिल हो रहे मो. इजहार अस्फी कोचाधामन से, शाहनबाज आलम जोकीहाट से, रुकनुद्दीन अहमद बायसी से तथा अनजार नईमी बहादुरगंज से विधायक हैं। अमौर सीट से एआइएमआइएम विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी नहीं छोड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खुद कार चलाकर आरजेडी में शामिल होने वाले उक्‍त चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्‍होंने स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा से मिलकर आरजेडी में शामिल होने की जानकारी दी।

सीमांचल के लोगों से साथ किया गया धोखा

इस घटना पर अभी तक ओवैसी की प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन पार्टी में अब उनके एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने विधायकों के आरजेडी में जाने को सीमांचल के लोगों से बड़ा धोखा बताया है। उन्‍होंने इसे मजबूर और पीड़ित लोगों से साथ धोखा बताया है।

विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बना आरजेडी

इसके बाद अब आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी के विधायकों को अपने दल में मिलाकर 77 सदस्‍यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी। अब एआइएमआइएम के चार विधायकों को मिलाकर आरजेडी ने वह आंकड़ा पार कर लिया है। हाल में आरजेडी ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव भी जीता था। इसके साथ अब 80 सदस्‍यों के साथ आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है।

विधानसभा में दलीय स्थिति

आरेजडी: 80

बीजेपी: 77

जेडीयू: 45

कांग्रेस : 19

हम : 04

एमआइएमआइएम : 1

माले : 12

सीपीआइ : 2

सीपीएम : 2

निर्दलीय : 1


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.