Bihar Politics: जातीय जनगणना कराने की मांग पर अड़े लालू यादव, तेजस्वी बोले- प्रधानमंत्री मोदी घुटने पर आ गए
लालू प्रसाद ने एक बार फिर से जातीय जनगणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो देश में जातीय जनगणना कराकर रहेंगे। लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि डॉ. लोहिया कर्पूरी ठाकुर जगदेव प्रसाद के विचारों को हमारी पार्टी हमने आगे बढ़ाया। तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी-RSS के खिलाफ आवाज बुलंद की।
राज्य ब्यूरो, पटना। सिंगापुर से नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिर एक्शन में हैं। लंबे अर्से बाद लालू गुरुवार को पार्टी द्वारा आयोजित जगदेव प्रसाद के 50वें बलिदान दिवस पर पार्टी की ओर से लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषयक गोष्ठी में शामिल हुए। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी थे। कार्यक्रम में जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग भी उठी।
कार्यक्रम में लालू प्रसाद ने आक्रामक तेवर में आरएसएस-भाजपा को घेरा और एक बार फिर कहा कि चाहे कुछ भी हो देश में जातीय जनगणना कराकर रहेंगे।
लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा डॉ. लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जगदेव प्रसाद के विचारों को हमारी पार्टी, हमने आगे बढ़ाया। हमारी पार्टी लोगों को अधिकार दिलाने के लिए वर्षों संघर्ष और आंदोलन किया। उन्होंने कहा जो पुरखों को भूलता है 20 सालों तक झूलता है।
'भाजपा कमजोर हुई है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों, शोषितों की लड़ाई लालू प्रसाद और तेजस्वी मिलकर लड़ेंगे। जब सड़कें सूनी रहेंगी अधिकार छीनने वाले खड़े हो जाएंगे। इन्हें रोकने के लिए हमारी आपसी एकता जरूरी है। उन्होंने आरएसएस-भाजपा पर संविधान, आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया और कहा हम पूरी ताकत से इन्हें रोकने में लगे हैं। भाजपा कमजोर हुई है।
'प्रधानमंत्री घुटने पर आ गए'
जदयू के खिलाफ तेवर दिखाते हुए तेजस्वी बोले भाजपा की तरह जदयू की भी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा एक रहिये, एक रहने का नतीजा है प्रधानमंत्री घुटने पर आ गए हैं।
इससे पहले, नेताओं ने जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने की। मेहता ने कहा कि बहुजन समाज को अपने हक और अधिकार के लिए एक लंबी लकीर खींचने की आवश्यकता है। उन्होंने घोषणा की कि दो फरवरी 2025 को जगदेव बाबू का जयंती कार्यक्रम वृहद पैमाने पर पटना में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अभय कुमार कुशवाहा, भोला यादव, संजय यादव, रणविजय साहू, फतेह बहादुर सिंह, राजेश कुशवाहा, सुबोध मेहता, शक्ति सिंह यादव, मधु मंजरी और एजाज अहमद समेत दूसरे सभी पार्टी नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे।