Move to Jagran APP

पटना से अगवा मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत

करीब चार दिनों से लापता मुफ्फरपुर के ठेकेदार आशोक शाह की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। अपहरणकर्ताओं ने उसे मीठापुर से अगवा किया था। पुलिस ने मामले में एक को गिरफ्तार किया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 12:40 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 12:40 PM (IST)
पटना से अगवा मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत
पटना से अगवा मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत
पटना [जेएनएन]। अपहरणकर्ताओं की पिटाई से घायल मुजफ्फरपुर जिले के जामिन मठियां गांव के रहने वाले ठेकेदार अशोक शाह की पीएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। वो हैदराबाद से छठ पर घर जाने के लिए छह नवंबर को सिकंदराबाद पटना ट्रेन में बैठ था। सात की देर शाम पटना पहुंचने पर मीठापुर से अगवा हो गया था। हत्या में पुलिस ने टैक्सी चालक सुमित कुमार राय को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की खोजबीन जारी है।
अशोक हैदराबाद की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था और करीब चार साल से हैदराबाद में रह रहा था। सात नवंबर को दानापुर स्टेशन उतरने के बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर मीठापुर बस स्टैंड से मुजफ्फरपुर बस पकड़कर घर आने की बात की थी। परंतु देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचा था पत्नी ने फोन मिलाना शुरू किया। फोन स्विच ऑफ आने पर परिजन पटना पहुंचे और जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ट्रांजेक्शन एलर्ट से हुआ शक
अशोक शाह का बैंक अकॉउंट जिस नंबर से जुड़ा था वो घर पर ही रहता था। परिजन जब फोन मिला रहे थे तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था पर अकॉउंट से लगातार पैसे निकल रहे थे। अपहरण के बाद बदमाशों ने मारपीट कर ठेकेदार से डेबिट कार्ड का पिन पूछ लिया था। ऐसे में पैसे निकालने का मैसेज पत्नी के मोबाइल पर आ रहा था। इसी पर परिजनों को शक हुआ।
मारपीट कर लगा दिया था नशीला इंजेक्शन
इसी बीच बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। अपराधियों ने उसके दो एटीएम कार्ड भी छीन लिया था। साथ ही उसकी पिटाई कर उसका पिन कोड भी पूछ लिया। उसके एक एटीएम कार्ड से बदमाशों ने बीस हजार रुपये निकाल लिए थे। साथ ही दूसरे एटीएम कार्ड से बिहारशरीफ स्थित गोवर्धन लाल रस्तोगी ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख के गहनों की खरीदारी की गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली पुलिस को कामयाबी
ट्रांजेक्शन एलर्ट आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ट्रेस करने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपहरणकर्ता का चेहरा साफ-साफ दिख गया। जक्कनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला कि समस्तीपुर का रहने वाला आरोपित सुजीत कुमार राय पटना में टैक्सी चलाता है। वारदात को अंजाम देने में उसके साथ चार से पांच लोग शामिल थे। उन्होंने ठेकेदार को बहला-फुसलाकर अपनी टैक्सी में बैठा लिया था। मारपीटकर उसको घायल कर दिया था। टोल प्लाजा के कर्मियों ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 11 नवंबर को उसकी मौत हो गई

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.