Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    kharmas kab khatam hoga: खरमास कब खत्म होगा, पढ़ें अप्रैल 2024 में शुभ काम कब से शुरू होगा?

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:25 AM (IST)

    Kharmas 2024 खरमास के चलते शादी-विवाह रुक गया है। लोगों को खरमास के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है। खरमास में कई शुभ कार्यों पर पाबंदी रहती है। इसमें कई चीजों की खरीदारी पर भी पाबंदी रहती है। खरमास की समाप्ति के बाद अप्रैल में एक बार फिर से शादी- ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं कि खरमास कब समाप्त हो रहा है?

    Hero Image
    खरमास के चलते रुक गईं शादियां (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Kharmas Kab Khatam Hoga 2024:  खरमास की शुरुआत 14 मार्च 2024 से हो चुकी है। यह इस साल का पहला खरमास लगा है। खरमास के चलते शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग गई है। लोगों को अब खरमास के समाप्त होने का इंतजार है। तो आइए जानते हैं खरमास कब खत्म हो रहा है और अप्रैल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरमास कब समाप्त हो रहा? (Kharmas kab samapt hoga)

    खरमास 13 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो रहा है। खरमास के समाप्त होते ही शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सगाई, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि खरमास में शादी की बात करने पर भी रोक रहती है।

    अप्रैल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं? (April Vivah Muhurat 2024)

    अप्रैल 2024 में विवाह के लिए 10 दिन हैं। अप्रैल माह में 18,19, 20, 21, 23, 24 व 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं। इसके बाद दो माह के लिए फिर से शादियां नहीं होंगी। मई व जून माह में एक भी लग्न नहीं है।

    खरमास में ये काम भूलकर न करें

    खरमास में भूलकर भी कोई शुभ काम शुरू नहीं करें। खरमास के दौरान गृह प्रवेश, मुंडन और सगाई बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा मांसाहारी भोजन से भी परहेज करना चाहिए। खरमास के दौरान घर बनवाने का काम भूल से भी न करें। खरमास में नया वाहन भी नहीं खरीदें नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना रहती है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: सम्राट के 'किडनी' वाले बयान पर रोहिणी ने दिया करारा जवाब, कहा- ओछे चरित्र वाले लोगों की...

    BPSC Paper Leak: इन 3 शहरों से सर्वाधिक परीक्षार्थी गिरफ्तार, साइबर कैफे को बनाया हथियार, फिर कर दिया खेल

    comedy show banner
    comedy show banner