Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: कविता पर निहाल हुआ सिवान, शहाबुद्दीन की पत्नी को हरा बनीं MP

सिवान लोकसभा चुनाव में जदयू की कविता सिंह ने बाजी मार ली है। राजद की और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की की पत्नी हिना शहाब को हरा कर कविता विधायक से सांसद बन गई हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 03:28 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 03:28 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: कविता पर निहाल हुआ सिवान, शहाबुद्दीन की पत्नी को हरा बनीं MP
Lok Sabha Election 2019: कविता पर निहाल हुआ सिवान, शहाबुद्दीन की पत्नी को हरा बनीं MP

सिवान, जेएनएन। एनडीए में जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह पर सिवान निहाल हो गया है। राजद की प्रत्याशी हिना शहाब को हराते हुए कविता पहली बार लोकसभा पहुंच गई हैं। दो दबंग नेता, अजय सिंह और सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नियों की चुनाव के दौरान रोचक भिड़ंत देखने को मिली थी। इनके अलावा भाकपा माले ने अमरनाथ यादव को सिवान से टिकट दिया था।

loksabha election banner

कविता के विजयी रथ ने भरी रफ्तार

सिवान में इस बार भी मोदी की सुनामी का असर दिखा। पहले राउंड से ही जदयू प्रत्याशी सह दारौंदा की विधायक कविता सिंह ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। इसके बाद कविता का विजयी रथ ने रफ्तार भरता रहा। एक के बाद एक राउंड में लगातार कविता सिंह आगे बढ़ती चली गईं। कविता ने निकटतम प्रतिद्वंदी हिना शहाब को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी। कुछ ही देर में रुझान साफ हो गए और सिवान लोकसभा कविता सिंह के नाम हो गई।

सिवान नहीं काम आया समीकरण

बीजेपी के हाथों से सीट चली जाने के बाद से ही यहां राजद ने समीकरण मजबूत करते हुए चुनावी रणनीति बनानी शुरू की थी। लेकिन इसमें एक बार फिर से सेंधमारी हो गई। जिसका नतीजा था कि छठे चरण की गिनती पूरी होने के बाद तक हिना शहाब बढ़त नहीं बना पाईं और अंत में एक बड़े अंतर से हार गईं।

पहली बार बीजेपी अध्यक्ष ने मांगे थे वोट

इस बार के चुनाव में विकास के मुद्दे को ही आगे रखकर दोनों पार्टियों ने जनता से वोट मांगा था। भले ही पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं आए लेकिन पहली बार सिवान की धरती पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे। उन्होंने शहर के गांधी मैदान में चुनावी सभा आयोजित कर विकास के लिए जनता से वोट करने की अपील की। जिसका परिणाम शुक्रवार के नतीजों में साफ दिखा। BJP अध्यक्ष के अलावा कविता के लिए सिवान में सीएम नीतिश कुमार, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान, सहित कई दिग्गजों ने वोट मांगा था ।

2014 के नतीजे

ओमप्रकाश यादव (भाजपा): 372670

हिना शहाब (राजद): 258823

अमरनाथ यादव (भाकपा): 81006 

मनोज ङ्क्षसह (जदयू):  79239 

जीत-हार का अंतर : 113847

2009 के नतीजे

ओमप्रकाश यादव (निर्दलीय) : 236000

हिना शहाब (राजद): 172000

अमरनाथ यादव (भाकपा): 71000

जीत हार का अंतर : 64,000

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.