Move to Jagran APP

बीपीएससी ने पंचायती राज विभाग के 373 अंकेक्षक के लिए मांगे आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग ने पंचायती राज विभाग के तहत अंकेक्षक बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के लिए 373 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 10:20 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 10:20 PM (IST)
बीपीएससी ने पंचायती राज विभाग के 373 अंकेक्षक के लिए मांगे आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अंकेक्षक बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के लिए 373 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है।

पटना, जेएनएन। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पंचायती राज विभाग के तहत अंकेक्षक बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के लिए 373 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनमें 150 सीट अनारक्षित वर्ग के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 37, अनुसूचित जाति के लिए 59, अनुसूचित जनजाति के लिए चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 67, पिछड़ा वर्ग के लिए 45, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 11 सीटें निर्धारित की गई हैं।

loksabha election banner

ये डिग्री होना जरूरी

आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक एवं इसके अतिरिक्त एमबीए, सीए, आइसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्री होना जरूरी है। नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया पीटी, मेंस एवं साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। पीटी में सामान्य अध्ययन संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। ये वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे और समय अवधि दो घंटे की होगी। वहीं, मेंस परीक्षा तीन विषयों की होगी। इनमें दो अनिवार्य विषय सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन, जबकि एक वैकल्पिक विषय होगा। परीक्षा एक हजार अंकों की होगी।

आइजीआइसी निदेशक के लिए बीपीएससी ने मांगे आवेदन

दिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) के निदेशक पद के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए योग्य आवेदक 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन की हार्डकॉपी व प्रमाणपत्र स्पीडपोस्ट के माध्यम से 26 नवंबर तक भेज सकते हैं। इसके लिए एमडी मेडिसीन के साथ-साथ डीएम कॉर्डियोलॉजी अथवा एमएस एवं एमसीएच डिग्री होने के साथ-साथ एमसीआइ से मान्यताप्राप्त कार्डियोलॉजिकल संस्थान में 15 वर्षों का अनुभव होना जरूरी है। 

सीबीएसई ने जारी किया दसवीं  कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। परीक्षा में 56.55 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।  22 से 30 सितंबर के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की गई थी। कंपार्टमेंटल परीक्षा में 146604 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 82903 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी अब बारहवीं में नामांकन ले सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.