Move to Jagran APP

Job Alert: एम्स, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों पर होगी नियुक्ति

सीनियर रेजिडेंट के लिए 18 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करें। इसके अलावा ओएनजीसी मंगलूर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड से ग्रेजुएट/टेक्नीशियन ट्रेनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 01 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 06 Dec 2020 06:49 PM (IST)Updated: Sun, 06 Dec 2020 06:49 PM (IST)
Job Alert: एम्स, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों पर होगी नियुक्ति
एम्स, रायपुर में सीनियर रेजिडेंट की वैकेंसी, प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर ।

पटना, जेएनएन। एम्स यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) , रायपुर से विभिन्न स्पेशलाइजेशन में सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इसके लिए 18 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha election banner

पदनाम : सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 142

(अनारक्षित-64, ओबीसी-35, एसी-28, ईडब्ल्यूएस-08, एसटी-07)

वेतनमान : 67700 रुपये(लेवल-11, सेल न. 01 7 वें सीपीसी के अनुसार)प्लस एलाउएंस

योग्यता : 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी/संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा)

2. ज्वाइन करने से पहले डीएमसी/डीडीसी/ एमसीआइ/स्टेट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

आयु सीमा : 18 दिसंबर, 2020 के अनुसार अधिकतम 45 वर्ष। ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के आधार उम्मीदवारों का चयन होगा।  

कैसे करें आवेदन : 1. उम्मीदवारों को www.aiimsraipur.edu.in के होम पेज पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2. आवेदन करते समय 20 से 50 केबी तक का अपना स्कैन फोटो एवं 10 से 20 केबी तक का स्कैन साइन अपलोड करना होगा।

3. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ईडब्ल्यूएस /ओबीसी को 1000 रुपये एवं एससी/एसटी को 800 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :

18 दिसंबर, 2020

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 25 रिक्तियां

ओएनजीसी मंगलूर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

ओएनजीसी मंगलूर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड से  ग्रेजुएट/टेक्नीशियन ट्रेनी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 01 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदनाम : ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी,   

कुल रिक्तियां : 17

ब्रांच के अनुसार रिक्तियां

1. केमिकल, रिक्तियां : 08

2. इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, रिक्तियां : 03

3. इलेक्ट्रो एंड कम्यु./इलेक्ट्रो एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंस्ट्रूमेंटेशन, रिक्तियां : 02

4. मेकेनिकल, रिक्तियां : 04

पदनाम : टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी,    

कुल रिक्तियां : 08

ब्रांच के अनुसार रिक्तियां

1. केमिकल, रिक्तियां : 01

2. इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, रिक्तियां : 03

3. मेकेनिकल, रिक्तियां : 04

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

कम से कम 55 फीसद (ओबीसी के लिए 45 फीसद और एससी/एसटी के लिए 40 फीसद)  अंकों के साथ संबधित ब्रांच से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट/डिप्लोमा की डिग्री।  

नोट : 2018, 2019 और 2020 में संबंधित डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन के लिए पात्र हैं।

चयन प्रक्रिया : संबंधित डिग्री में प्राप्त अंक या ग्रेड के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  

स्टाइपेंड : ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी को प्रति माह 10000 रुपये तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी को प्रति माह 8000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों कोूू www.ompl.co.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :

01 जनवरी, 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.