Move to Jagran APP

JDU में हलचल के बीच अब PK ने ट्वीट किया सुशील मोदी का वीडियो, कहा-इनका भी कोई जोड़ नहीं

जदयू में मची हलचल के बाद जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को कड़ी नसीहत दी वहीं अब प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जोरदार हमला बोला है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 09:48 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 12:30 PM (IST)
JDU में हलचल के बीच अब PK ने ट्वीट किया सुशील मोदी का वीडियो, कहा-इनका भी कोई जोड़ नहीं
JDU में हलचल के बीच अब PK ने ट्वीट किया सुशील मोदी का वीडियो, कहा-इनका भी कोई जोड़ नहीं

 पटना, जेएनएन। जदयू के भीतर पिछले कई दिनों से हलचल मची हुई है और उसका असर अब साफ दिख रहा है, क्योंकि खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के द्वारा मीडिया के सामने आकर पार्टी नेताओं को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। सीएए-एनआरसी और दिल्ली में भाजपा से गठबंधन पर जहां पार्टी के महासचिव पवन वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार हमलावर हैं, जिन्हें नीतीश कुमार ने कड़ी नसीहत दी है, उसके बावजूद ये हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है।

loksabha election banner

पवन वर्मा को दी गई कड़ी नसीहत के बाद जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला बोला है और एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि लोगों को character certificate देने में सुशील मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है।

अपने इस ट्वीट में प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी के ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार जी के साथ यह विडम्बना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। 

उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊँचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने थैंकलेस होने से गुरेज नहीं किया। राजनीति में भी हमेशा सब जायज नहीं होता। 

सुशील मोदी ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारा जदयू की पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने वाले दोनों बागी नेताओं, प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लिए है, जो सीएए-एनआरसी और दिल्ली में भाजपा से गठबंधन को लेकर अपनी बात सामने रख रहे हैं। 

पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को सीएम नीतीश कुमार ने सलाह भी दी थी कि उन्हें जो भी कहना है पार्टी की बैठक में आकर विचार-विमर्श करें। नीतीश ने तो इतना तक कह दिया है कि जिन्हें जाना हो जाएं, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। हमारा स्टैंड क्लियर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.