बिहार में रिश्‍वतखोरों के लिए बच पाना अब और मुश्किल, CM नीतीश कुमार सीधे मुख्‍य जांच आयुक्‍त को दे सकते हैं जिम्‍मा

Bihar News बिहार में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सरकारी सेवकों के लिए अब बच पाना थोड़ा और मुश्‍कि‍ल हो जाएगा। ऐसे सरकारी सेवकों के खिलाफ चलने वाली विभागीय कार्यवाही के संचालन अधिकारी सिर्फ मुख्य जांच आयुक्त होंगे।