Move to Jagran APP

Independence Day 2022: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ध्‍वजारोहण

Independence Day 2022 स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर पटना के गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने यहां ध्‍वजारोहण किया। इससे पहले परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने सरकार की प्राथमिकताओं की चर्चा की।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 07:44 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 05:24 PM (IST)
Independence Day 2022: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ध्‍वजारोहण
परेड का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण

पटना, जागरण टीम। Independence Day 2022: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का उत्‍साह कण-कण में व्‍याप्‍त हो गया है। मौसम खुशगवार बना हुआ है। तेज हवाएं चल रही हैं। रुक-रुक कर फुहारें पड़ रही हैं। बिहार का मुख्‍य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने यहां सुबह नौ बजे ध्‍वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्‍होंने परेड का निरीक्षण किया। समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे। ध्‍वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गईं। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से आम आदमी का समारोह में प्रवेश नहीं हो सका। सुरक्षा को देखते हुए 51 स्‍थानों पर 85 मजिस्‍ट्रेट एवं पु‍लिस की तैनाती की गई । इमरजेंसी के लिए जिला प्रशासन का कंट्राेल रूम सक्रिय है। गांधी मैदान के पास की इमारतों की छतों पर भी सुरक्षा बल मुस्‍तैद रहे।इससे पूर्व सीएम ने अपने आवासीय परिसर में ध्‍वजारोहण किया। 

loksabha election banner

(अपने आवासीय परिसर में झंंडोत्‍तोलन के बाद सलामी देते सीएम नीतीश कुमार।)

राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दीं

राज्यपाल फागू चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़संकल्पित होकर सदैव सजग और प्रयत्नशील रहना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।  उन्होंने कहा कि तमाम वीर सपूतों एवं सभी सेनानियों के संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हमसबों को आजादी का यह महान उपहार मिल पाया है। उन्होंने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें। आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

तेजस्वी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश-प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधायक तेजप्रताप यादव व सांसद मीसा भारती ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। 

विधानसभा परिसर में विजय सिन्‍हा ने फहराया राष्‍ट्रध्‍वज 

विधानसभा परिसर में सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर ध्‍वजारोहण किया। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई और  शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब इस स्वतंत्रता दिवस का महत्व और बढ़ जाता है। हम इस अवसर पर मां भारती की आजादी के लिए सबकुछ न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। जब हम सजग हो कर ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें हर कदम ऐसे बढ़ाना है, जिससे भारत माता का गौरव निरंतर आगे बढ़े और भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरे। 

Koo App

#NitishKumar #LalanSingh #JantaDalUnited

View attached media content - Ranbir Nandan (@ranbirnandan) 15 Aug 2022

Koo App

समस्त देशवासियों को 76वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीदों एवं क्रांतिवीरों को कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।

View attached media content - Mukesh Sahani (@sonofmallah) 15 Aug 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.