Move to Jagran APP

करणी सेना युवा अध्यक्ष के घर मिला हथियारों का जखीरा, मौके से JDU का पूर्व प्रकोष्‍ठ महासचिव गिरफ्तार

बिहार के वैशाली में करनी सेना के प्रदेश युवा अध्‍यक्ष के घर पर पुलिस ने देर रात धावा बोला। इस दौरान वहां हथियारों का जखीरा मिला। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 08:47 AM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 10:31 PM (IST)
करणी सेना युवा अध्यक्ष के घर मिला हथियारों का जखीरा, मौके से JDU का पूर्व प्रकोष्‍ठ महासचिव गिरफ्तार
करणी सेना युवा अध्यक्ष के घर मिला हथियारों का जखीरा, मौके से JDU का पूर्व प्रकोष्‍ठ महासचिव गिरफ्तार

वैशाली, जेएनएन। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभद्र मोहल्ला स्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karani Sena) के प्रदेश युवा अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह (Chandan Kumar Singh) के घर से एसटीएफ (STF) एवं जिला पुलिस बल (Vaishali Police) ने संयुक्त छापेमारी (Joint Raid) के दौरान आग्नेयास्त्रों का जखीरा (Hoard of Firearms) बरामद किया है। इनमें कई हथियार प्रतिबंधित बोर के हैं। इसके अलावा भी कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव रहा है।

loksabha election banner

घटना-स्‍थल से तीन गिरफ्तार, चंदन सिंह फरार

एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को घर में हथियार (Firarms) रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी (Raid) की गई। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। चंदन सिंह फरार होने में सफल रहा। घटना को लेकर हाजीपुर नगर थाना में एफआइआर (FIR) दर्ज कराई गई है।

मौके से जेडीयू का पूर्व प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष गिरफ्तार

चंदन सिंह के घर से जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, उनमें शामिल अमरजीत फूलन हाजीपुर के बागमली मोहल्ले का रहने वाला है। वह जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव था। अमरजीत फूलन की कमर से एक कट्टा की बरामदगी की गई है। जेडीयू के वैशाली जिला मीडिया संयोजक रामनिवास यादव ने बताया कि अमरजीत फूलन अभी पार्टी में नहीं है।

घटना के सभी आरोपिताें का आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि  पकड़े गए अपराधियों में सभी का आपराधिक इतिहास (Criminal History) है। करनी सेना का प्रदेश युवा अध्‍यक्ष चंदन सिंह भी नगर थाना में छह मामले, सदर थाना में दो तथा भगवानपुर थाना में एक आपराधिक मामले में पहले से ही आरोपित है। गिरफ्तार अमरजीत फूलन पर भी हाजीपुर नगर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।

तेजस्‍वी ने ट्वीट कर कसा तंज

घटना में जेडीयू नेता की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कहा है कि अब जेडीयू को कलमजीवी प्रकोष्ठ की जगह 'हथियार तस्करी प्रकोष्ठ' बना लेना चाहिए।

छापेमारी में बरामद किए गए हथियार

7.62 बोर पिस्टल - 02            

रायफल बट - 01

7.65 बोर पिस्टल - 02

बिन्डोलिया - 02

डबल बैरल का कट्टा- 01

हॉलेस्टर - 01

.315 बोर का रायफल - 01

पिस्टल का मैगजीन - 07

देशी कट्टा - 01

मैन पैक - 04

रेगुलर पिस्टल -01

मैन पैक चार्जर - 02

रिवॉल्वर - 01

स्कैनर एचएचएमडी - 01

0.32 बोर का कारतूस - 30

लैपटाप - 01

7.62 बोर का कारतूस- 14,   

मोबाइल एन्ड्रायड फोन - 09

303 बोर का कारतूस - 08,

.315 बोर का कारतूस -31

किलिंग रॉड- 01

.22 बोर का कारतूस - 16

फूल थ्रू - 02

.315 बोर का खोखा - 148

0.32 बोर का खोखा - 161


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.