Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज के हवाई अड्डे को लेकर बढ़ी उम्‍मीद, क्षेत्रीय संपर्क योजना में जोड़ने की उठती रही है मांग

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 04:28 PM (IST)

    Gopalganj Airport News क्षेत्रीय संपर्कता योजना के तहत गोपालगंज एयरपोर्ट को भी चालू करने की उठती रही है मांग सबेया में काफी वर्ष पहले बना था छोटा एयरप ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपालगंज एयरपोर्ट को अतिक्रमण हटाने की बनाई रणनीति। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोपालगंज, जागरण संवाददाता। बिहार में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई अड्डों के विकास की मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है। इस कड़ी में हाल में दरभंगा के हवाई अड्डे को चालू किया गया है। इसके साथ ही भागलपुर, रक्‍सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के हवाई अड्डे को भी चालू करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच प्रशासन की एक पहल ने गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डे को लेकर लोगों की उम्‍मीदें बढ़ा दी है। दरअसल, सोमवार को गोपालगंज के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम डा. नवल किशोर चौधरी ने हथुआ एसडीओ को सबेया स्थित हवाई अड्डे की जमीन से अतिक्रमण को हटाने की दिशा में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुगडुगी पिटवाकर लोगों को दी जाएगी चेतावनी

    बैठक के दौरान डीएम ने एसडीओ को इसके लिए डुगडुगी पिटवाकर इस बात की जानकारी संबंधित लोगों को देने का निर्देश दिया। साथ ही तिथि निर्धारित हर अतिक्रमण को हटाने का कार्य करने को कहा। बैठक के दौरान डीएम ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ से अतिक्रमण के लंबित मामलों के निष्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसडीओ सदर ने कहा कि सदर अनुमंडल के कुल 54 अतिक्रमण के मामलों का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा।

    विभिन्‍न कार्यालयों के लिए भूमि प्रस्‍ताव पर भी विमर्श

    बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि प्रस्ताव, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति छात्रावास की भूमि सहित अन्य सभी लंबित भूमि प्रस्तावों को अगली साप्ताहिक बैठक से पूर्व दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से अनुश्रवण कर निष्पादित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लंबित चार मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया। अलावा इसके जमाबंदी रद्दीकरण की सूची तथा शिक्षकों के प्रभार हस्तांतरण को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किया। बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन, अपर समाहर्ता वीरेंद्र प्रसाद, एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल तथा एसडीओ हथुआ के अलावा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनंत कुमार सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।