Move to Jagran APP

मुंबई व अहमदाबाद से आने वाली 34 ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बांद्रा टर्मिनल मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद सूरत से बड़ी संख्या में यात्री बिहार आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 01:28 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 01:28 AM (IST)
मुंबई व अहमदाबाद से आने वाली 34 ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
मुंबई व अहमदाबाद से आने वाली 34 ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

पटना । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बांद्रा टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत समेत महाराष्ट्र व गुजरात के विभिन्न शहरों से आने वाली ट्रेनों में अभी भी काफी यात्री आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर रेल प्रबंधन की ओर से पूर्व-मध्य रेल जोन के दानापुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रहीं 17 जोड़ी अर्थात 34 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। - 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई व 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को होगा। - 09129 वडोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई व 09130 दानापुर-वडोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को। - 09181 बांद्रा टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई, 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल का परिचालन 27 मई को। - 09303 डॉ. अंबेडकरनगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई, 09304 गुवाहाटी- डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मई को। - 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई, 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को। - 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया डीडीयू जं.-पटना) का परिचालन 19 मई, 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 मई को। - 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 मई, 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई को किया जाएगा।

loksabha election banner

- 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 मई, 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 मई को। - 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई, 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को। - 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 मई, 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को। - 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई व 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 मई को। - 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 एवं 27 मई व 09050 समस्तीपुर-मुंबईसेंट्रल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 एवं 29 मई को। - 09601 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई व 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को होगा। - 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 मई व 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को होगा। - 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई व 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन 25 मई को। - 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को व 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को। - 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई, 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का 29 मई को


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.