Move to Jagran APP

अलग-अलग हादसों में सिपाही समेत चार की मौत

जिले के बिक्रम, मोकामा, दुल्हिनबाजार और बख्तियारपुर में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 08:42 PM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 08:42 PM (IST)
अलग-अलग हादसों में सिपाही समेत चार की मौत
अलग-अलग हादसों में सिपाही समेत चार की मौत

पटना/बिक्रम । जिले के बिक्रम, मोकामा, दुल्हिनबाजार और बख्तियारपुर में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। बिक्रम एसएच दो पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में सैप के जवान, जबकि दुल्हिनबाजार में ट्रक से कुचलकर किसान की मौत हो गई। दूसरी तरफ, मोकामा और बख्तियारपुर में ट्रेन से गिरकर अधेड़ और युवक की मौत हो गई। इन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। बिक्रम थाना क्षेत्र के एसएच दो पर मोहनचक गाव के समीप मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में जख्मी सैप के जवान की पीएमसीएच जाने के क्रम म़ें मौत हो गयी। गौरतलब है कि बाइक से दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए थे। मंझौली गाव के दो युवक बाइक सवार होकर बिक्त्रम से पालीगंज की ओर घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार युवकों में मोहनचक गाव के पास अरविंद चौहान (48 वर्ष) को भारी वाहन से जोरदार टक्कर लगी। मृतक अरविंद चौहान मोतिहारी में सैप का जवान है। वह छुट्टी पर घर आया था। ट्रक से कुचल कर किसान की मौत

loksabha election banner

दुल्हिन बाजार। पालीगंज-बिहटा एसएच टू पर लालाभदासरा गांव के समीप इसी गांव के किसान सुरेंद्र महतो (65) बुधवार सुबह अपने खेत घूमने के लिए जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-पालीगंज एक घंटा के लिए जाम कर दिया। पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक खाली सिलेंडर लेकर पटना जा रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये सरकारी मदद देकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

मोकामा। हाथीदह रेल पीपी की पुलिस ने हाथीदह रेल गुमटी व डाउन प्लेटफॉर्म के मध्य एक युवक का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को राजगीर से चलकर हावड़ा को चलने वाली सवारी गाड़ी से एक युवक के गिरने की सूचना यात्रियों ने जीआरपी को दी थी। पीपी प्रभारी आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक युवक दम तोड़ चुका था। गिरने से सिर में लगे गहरी चोट से मौत की आशका जताई गई है। यात्रियों ने बताया कि युवक हाथीदह स्टेशन पर उतरने के लिए गेट पर खड़ा था। पटरी के घुमावदार (कर्व ) होने के कारण युवक लुढ़ककर नीचे जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने रेल पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। शव की शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई है। ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

बख्तियारपुर। बख्तियारपुर रेल थाना क्षेत्र के टेका बीघा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ यात्री की मौत हो गई। इस संबंध में रेल पुलिस ने बताया कि टेका बीघा स्टेशन के पास अप लाइन से 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। रेल पुलिस शव बरामद कर शिनाख्त में जुटी है। स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार जख्मी

नौबतपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अदला के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज़ के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के गोरखरी निवासी शैलेश मिस्त्री के रूप में की गई। बाइकसवार मा-बेटा को धक्का देने के बाद ट्रक छोड़ भागा चालक

मसौढ़ी । मसौढ़ी-पालीगंज सड़क मार्ग स्थित भगवानगंज थाना के खरोज मोड़ के पास बुधवार को एक ट्रक के धक्के से एक बाइक पर सवार मा-बेटे घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने बाइक व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। भगवानगंज थाना के खरोज ग्रामवासी मुनारिक यादव की पत्नी धर्मशीला देवी और उनका पुत्र मनीष कुमार बाइक से अपने घर से मसौढ़ी की ओर आ रहे थे। हादसे में मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया व धर्मशीला देवी मामूली रूप से जख्मी हो गई। बाइक के धक्के से 10 वर्षीया बच्ची घायल

इधर भगवानगंज थाना के खरोज मोड़ के पास बुधवार की सुबह बाइक के धक्के से 10 वर्षीया बच्ची घायल हो गई। बाद में उसे उपचार के लिए मसौढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खरोज मोड़ के पास बुधवार को चंद घटों के भीतर हुई दो सडक हादसों के खिलाफ ग्रामीणों ने मसौढ़ी-पालीगंज सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर हंगामा किया। इधर पुलिस ने उक्त घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.