तेज प्रताप को कमरे में किया गया बंद, ओसामा की बरात में शामिल होने गए थे सिवान, जानिए क्‍यों हुआ ऐसा

सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन (Md Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की शादी बुधवार रात हो गई। पैतृक गांव प्रतापपुर में जश्‍न का माहौल है। चांदपाली की डा. आयशा से ओसामा की शादी हुई है।