Move to Jagran APP

पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी बोले- ऐसा कोई टीका नहीं जो तेज प्रताप-अखिलेश का शक दूर करे

सुशील मोदी ने कहा कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्‍टीट्यूट में विकसित कोविड के वैक्‍सीन पर पूरी दुनिया ने विश्‍वास जताया। मगर जो राजनीति करना चाहते हैं उनका शक दूर नहीं किया जा सकता । उन्‍होंने 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 02:50 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 07:51 PM (IST)
पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी बोले- ऐसा कोई टीका नहीं जो तेज प्रताप-अखिलेश का शक दूर करे
बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Ex Deputy CM Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि अब तक ऐसा कोई टीका (Vaccine) नहीं जो राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) , यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Ex CM of UP Akhilesh Yadav)  और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor)  का शक दूर कर सके। रविवार को मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech)  और सीरम इंस्टीट्यूट (Seerum Institute)  में विकसित जिस स्वदेशी कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) पर गर्व करने के बजाय संदेह पैदा कर राजद और कांग्रेस के राजकुमार वोट बैंक की राजनीति करने में जुटे हैं उस टीके को पूरी दुनिया मांग रही है। ब्राजील ने कोविशील्ड और एस्ट्राजेनिका की 20 लाख डोज की मांग कर भारत के चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान पर विश्वास प्रकट किया।

loksabha election banner

हमने शक दूर करनेवाला कोई टीका बेशक नहीं बनाया

सुशील मोदी ने व्‍यंग्‍य करते हुए कहा, हम बेशक, ऐसा कोई टीका नहीं बना पाये जो शशि थरूर, अखिलेश यादव, तेजप्रताप यादव और कट्टरपंथी मुल्लाओं का शक दूर कर सके। उन्होंने कहा, मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने जो निर्णय लिया है उसके तहत पहले चरण में बिहार सहित देश के 3 करोड़ कोरोना योद्धाओं को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। बिहार सरकार ने तीन सौ केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन के साथ वर्ष के पहले महीने से जीवन रक्षा का महाअभियान शुरू कराने के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार जताया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.