Move to Jagran APP

Durga Puja 2019: दुर्गापूजा में न करें उचक्‍कागिरी, वरना पड़ेगी महंगी; 13 सुरक्षा जाेन में बंटा शहर... Patna News

दुर्गापूजा पर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। त्योहार को लेकर पटना के 13 जोन में बांटा गया है। हर जोन में वरीय दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 12:06 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 10:51 PM (IST)
Durga Puja 2019: दुर्गापूजा में न करें उचक्‍कागिरी, वरना पड़ेगी महंगी; 13 सुरक्षा जाेन में बंटा शहर...  Patna News
Durga Puja 2019: दुर्गापूजा में न करें उचक्‍कागिरी, वरना पड़ेगी महंगी; 13 सुरक्षा जाेन में बंटा शहर... Patna News

पटना, जेएनएन। जिला प्रशासन ने राजधानीवासियों को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान बगैर किसी डर के भ्रमण करें। महत्वपूर्ण स्थानों के साथ ही पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना शहरी क्षेत्र को 13 जोन में बांटा गया है।

loksabha election banner

हर जोन में वरीय दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा गश्ती दल तैनात रहेगा। पटना शहरी क्षेत्र में कुल 27 पैदल गश्ती दल तैनात रहेंगे। इसमें एक पुलिस पदाधिकारी व दो जवान भ्रमण करेंगे।

दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालु देर रात तक मूर्तियों का दर्शन करते हैं। भीड़ में महिलाएं और बच्चों की संख्या काफी रहती है। शहर में मेले जैसा दृश्य रहता है। इसे ध्यान में रख पूरे जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डाकबंगला चौराहे पर रहेगा नियंत्रण कक्ष

डाकबंगला चौराहे पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस इलाके में काफी भीड़ रहती है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत बनाए गए हैं। तीन शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष चलेगा। प्रत्येक पाली में दस-दस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। बीएमपी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे। एक वज्र वाहन, एक वाटर कैनन, अग्निशमन दस्ते की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष और पुलिस नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे तक कार्य करेगा।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि वरीय दंडाधिकारी सभी प्रतिनियुक्ति की स्पॉट पर जांच करेंगे। पदाधिकारियों एवं बलों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे। गश्ती दंडाधिकारी थाना प्रभारियों के संपर्क में रहेंगे। थानाध्यक्ष स्वयं भी गश्ती एवं विधि व्यवस्था संधारित करेंगे।

बाइकर्स गैंग की होगी गिरफ्तारी

बाइकर्स गैंग पर पुलिस की नजर रहेगी। इसपर नियंत्रण की व्यवस्था की गयी है। झुंड बनाकर तेजी से गाड़ी चलाने, अश्लील हरकत करने, समाजिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करने वाले गिरफ्तार होंगे। चार महत्वपूर्ण स्थलों पर क्विक रिस्पांस टीमें तैनात रहेंगी। आपात स्थिति में मौके पर पहुंचेगी। यह टीम डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, कारगिल चौराहा पर रहेगा।

विधि व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए हैं ये जोन :

1. सगुनामोड़ से चिडिय़ाघर गेट संख्या एक

2. अनिसाबाद मोड़ से फुलवारीशरीफ

3. अनिसाबाद मोड़ से मीठापुर तक (जक्कनपुर, गर्दनीबाग, पंजाबी कॉलोनी, बेउर थाना क्षेत्र आदि)

4. दीघा हाट से राजापुर पुल एवं आसपास

5. राजापुर पुल से एनआइटी मोड़ तक (छज्जूबाग, सब्जीबाग, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड)

6. डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान एवं उसके आसपास

7. एनआइटी मोड़ से गायघाट पुल तक (शाहगंज, मुसल्लहपुर हाट)

8. गायघाट से पश्चिम दरवाजा (मीनाबाजार, पटनदेवी एवं आसपास का क्षेत्र)

9. पश्चिम दरवाजा से खाजेकलां होते हुए मालसलामी, मारुफगंज, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, गुलजारबाग एवं आसपास।

10. कुर्जी मोड़ से हाइकोर्ट मोड़ (वाया बोङ्क्षरग कैनाल रोड, हड़ताली मोड़, आर.ब्लॉक, सचिवालय क्षेत्र)

11. आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन (अशोक सिनेमा हॉल और किदवईपुरी क्षेत्र)

12. एक्जीबिशन रोड चौराहे से पूरब की ओर बाजार समिति, बहादुरपुर तक का क्षेत्र (कदमकुआं, राजेंद्र नगर, नाला रोड, भिखना पहाड़ी, मुसल्लहपुर आदि)।

13. चिरैयाटांड क्षेत्र से कंकड़बाग -कुम्हरार होते हुए शीतला मंदिर तक

हर स्तर पर रहेगी नजर

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि निर्भीक होकर लोग दुर्गापूजा भ्रमण के लिए निकलें। हर जगह प्रशासन की नजर रहेगी। हर स्तर पर सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालु भी प्रशासन को सहयोग दें।

जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या :

0612-2219810, 2219234

पुलिस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष : 9470001389 तथा 100 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.