Move to Jagran APP

धनतेरस पर आज होगी धनवर्षा, पटना में तैयारी पूरी...लेकिन

धनतेरस मनाने के लिए पूरा पटना तैयार है। सजी-धजी दुकानें, रौशनी से जगमगाता शहर सबको आकर्षित कर रहा है। ज्वेलरी और कारों की दुकानों पर आज उमड़ेगी भीड़, गहनें खरीदें, लेकिन संभलकर।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 28 Oct 2016 10:40 AM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2016 08:17 PM (IST)
धनतेरस पर आज होगी धनवर्षा, पटना में तैयारी पूरी...लेकिन

पटना [जेएनएन]। दीपों के त्योहार ‘दीपावली के स्वागत में राजधानी सज-संवर रही है। इसके पहले शुक्रवार को धनतेरस पर धनवर्षा की उम्मीद में बाजार भी तैयार हैं। सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजी बाजारों में रंगीन बल्बों की रोशनी से आंखें चौंधिया जा रही है। दीपावली की ये जगमगाहट सबका मन मोह रही है।

loksabha election banner

ज्वेलरी शॉप सहित सजी कारों की दुकानें

सोना-चांदी और बर्तन सहित प्रमुख दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वाहनों की एजेंसियां भी धनतेरस पर ग्राहकों को गाड़ियां देने के लिए तैयार हैं। पंडितों के अनुसार धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदारी अधिक लाभकारी है। ज्योतिषी इंजीनियर प्रशांत कुमार के अनुसार धनतेरस पर प्रदोष काल में खरीदारी अधिक फलदायी रहेगी।

आचार्य विपेन्द्र झा माधव के अनुसार धनतेरस पर धातु के बने सामान ,चांदी, सोना, तांबा, पीतल आदि की खरीदारी फलदायी मानी जाती है।

सड़कें बनीं बाजार

राजधानी की सड़कें बाजार बन गई हैं। जगह-जगह अस्थायी दुकानें सज गई हैं। चारों ओर उत्सवी माहौल है। बाजार में बर्तन, ज्वेलरी, टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर, माइक्रोवेव ओवन, स्मार्ट फोन आदि की भरमार है। फुटपाथ पर घरौंदे, मिट्टी के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पूजा के लिए विशेष रूप से बनाई गई गोटेदार चुंदरी बिक्री के लिए रखी गई हैं।

रोशनी से नहा गई हैं इमारतें

पूरा शहर दुधिया रोशनी में नहा गया है। गगनचुंबी इमारतों से लेकर मोहल्ले के घरों पर रंग-बिरंगी रोशनी अलग ही नजारा पेश कर रही है। दीपावली में मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा होती है। लक्ष्मी के साथ काली पूजा की भी परंपरा है। अमूमन जिन सड़कों पर शाम ढलते ही अंधेरा पसरा रहता था वह भी धनतेरस के कारण गुलजार हो गया है। रात में दिन जैसा नजारा है।

पढ़ें - दीपावली में बन रहे ये खास संयोग, धनतेरस में सूर्यास्त से पहले करें खरीदारी

यहां सजे हैं बाजार

बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, राजाबाजार, एग्जीबिशन, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन के पास, नाला रोड, अशोक राजपथ, बारी पथ, पटना मार्केट, हथुआ मार्केट, राजाबाजार, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, शेखपुरा, बेली रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, राजेंद्रनगर, मछुआटोली, गर्दनीबाग आदि।

पढ़ें - दीपावली पर गिफ्ट देने में रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

खरीदारी के शुभ मुहूर्त-

स्थिर लग्न-वृष में प्रदोष काल में

-सुबह 8 बजे से 9.30 बजे

-दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे

-शाम 4.30 बजे से 5.43 बजे

-शाम 6.35 बजे से रात्रि 8.30 बजे

चौघड़िया मुहूर्त

अमृत काल : सुबह 9 से 10.30 बजे

चर काल : शाम 4.30 बजे से 6 बजे

लाभ काल: रात 9 बजे से 10.30 बजे

धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी

मेष: स्टील बर्तन, कांस्य प्रतिमा

वृष: चांदी की पायल, शृंगार प्रसाधन के सामान

मिथुन: लोहे के सामान, लक्ष्मी-गणेश की कांसे की प्रतिमा

कर्क: चांदी के चेन, फ्रिज

सिंह: सोना,पढ़ने की मेज

कन्या: गणेश प्रतिमा, इलेक्ट्रिक के सामान

तुला: हीरे की अंगूठी, शृंगार के सामान

वृश्चिक: वाहन,पूजन के लिए तांबे के सामान

धनु: सोना, कांसा की प्रतिमा

मकर, कुंभ: स्टील के सामान, आलमीरा

मीन: एक्वेरियम और फ्रिज

ज्वेलरी खरीदें तो रखें ध्यान

भारतीय मानक ब्यूरो के निर्देशों का पालन करें। हॉलमार्क ज्वेलरी में मिले गड़बड़ी तो भारतीय मानक ब्यूरो से शिकायत करें। ज्वेलरी खरीदें तो पक्का कैशमेमो लें। कैशमेमो पर गोल्ड की प्यूरिटी लिखी हो।

इस नंबर पर करें शिकायत

गड़बड़ी होने पर पक्का बिल के माध्यम से इस फोन नम्बर पर करें शिकायत : 0612- 2262808


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.