Move to Jagran APP

कोहरे का असरः पटना आने वाले 15 विमान लेट, अधिकांश ट्रेनें भी पांच घंटे तक विलंबित

कोहर के कारण विमान के पटना आने वाले कई विमान शनिवार को लेट रहे। नई दिल्ली समेत अन्य शहरों से आने वाली अधिकांश ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक विलंब से पहुंची।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sun, 12 Jan 2020 10:44 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jan 2020 10:44 AM (IST)
कोहरे का असरः पटना आने वाले 15 विमान लेट, अधिकांश ट्रेनें भी पांच घंटे तक विलंबित
कोहरे का असरः पटना आने वाले 15 विमान लेट, अधिकांश ट्रेनें भी पांच घंटे तक विलंबित

पटना, जेएनएन। घने कोहरा विमानों व ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित कर रहा है। ठंड शुरू होते ही दोनों सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। पटना आने वाले 42 विमानों में 15 से अधिक शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर विलंब से पहुंचे। ट्रेनों के परिचालन पर भी कोहरे की मार पड़ी। नतीजा यह हुआ कि नई दिल्ली समेत अन्य शहरों से आने वाली अधिकांश ट्रेनें शनिवार को एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक विलंब से पहुंची। राजधानी और संम्पूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनें भी दो घंटे से अधिक लेट रही।

loksabha election banner

विमान                    लेट

6ई 5374 पटना मुंबई    65 मिनट

जी8 586 पटना मुंबई    75 मिनट

एसजी 6284 पटना मुंबई  52 मि.

जी8 516 पटना हैदराबाद 220 मि.

जी8 515 हैदराबाद पटना 220 मि.

6ई 191 पटना दिल्ली    25 मिनट

6ई 792 पटना-दिल्ली    47 मिनट

एआई408 पटना दिल्ली   28 मिनट

एआई 410 पटना दिल्ली  30 मिनट

जी8 229 पटना दिल्ली    25 मिनट

यूके 716 पटना दिल्ली    17 मिनट

6ई 805 पटना बंगलुरु    16 मिनट

जी8 378 पटना बंगलुरु   21 मिनट

एसजी 767 पटना बंगलुरु 40 मिनट

ट्रेन                    लेट

12310 राजधानी ए.    150 मिनट

12394 संपूर्णक्रांति     140 मिनट

12368 विक्रमशिला     200 मिनट

12506 नार्थईस्ट        200 मिनट

13006 पंजाब मेल     100 मिनट

12334 विभूति एक्स   100 मिनट

15956 ब्रह्मपुत्र एक्स   200 मिनट

13288 साउथबिहार    160 मिनट

13050 अमृतसर ए.    120 मिनट

पटना का पारा चार डिग्री लुढ़का, मकर संक्रांति तक रहेगी ठिठुरन

पटना। राजधानी और आसपास के इलाके में बर्फीली हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बिहार में गया सबसे सर्द रहा। शनिवार को गया में 1.6 मिलीमीटर (एमएम) और भागलपुर में &.8 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण गया का तापमान लुढ़ककर 4.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण ठंडी हवा बिहार आ रही है। मकर संक्रांति तक प्रदेश में ठिठुरन से राहत की संभावना नहीं है। रविवार की सुबह 11 बजे तक पटना में धूप नहीं दिखी है। कोहरे के कारण राजधानीवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.