बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू, पटना शहर के घरों में घुसा गंगा का पानी; बक्‍सर से राहत की खबर

Bihar Flood गंगा सोन गंडक समेत उत्‍तर बिहार की तमाम छोटी-बड़ी नदियों में एक साथ उफान से बिहार में बाढ़ के हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। और तो और पटना में गंगा के किनारे बने कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।