Move to Jagran APP

बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए पांच ने ही भरे पर्चे, सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय

राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए बिहार से जेडीयू व आरजेडी के दो-दो तथा बीजेपी के एक प्रत्‍याशी ने नामांकन किया है। अगर पर्चे सही पाए गए तो सबों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 08:19 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 11:11 PM (IST)
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए पांच ने ही भरे पर्चे, सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए पांच ने ही भरे पर्चे, सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार से राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभी पांचों प्रत्याशियों (Candidates) का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। नामांकन (Nomination) के आखिरी दिन शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Dy. CM Sushil Kumar Modi) एवं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) समेत कई नेता मौजूद थे। इसके पहले गुरुवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) से दो प्रत्‍याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे।

loksabha election banner

किन नेताओं ने दाखिल किए पर्चे, जानिए

विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन पदाधिकारी (Bihar Assembly Secretary and Election Officer) बटेश्वर नाथ पांडेय के मुताबिक नौ अप्रैल को रिक्त हो रही बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों (Five Seats) के लिए शुक्रवार को जेडीयू से हरिवंश (Harivansh) और रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) ने नामांकन दाखिल किए। हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति भी हैं। बीजेपी प्रत्याशी के रूप में विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने नामांकन किया। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर (Dr. CP Thakur) के पुत्र हैं।

इसके एक एक दिन पहले गुरुवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से प्रेमचंद गुप्ता (Prem Chandra Gupta) और अमरेंद्र धारी सिंह (Amrendra Dhari Singh) ने नामांकन दाखिल किए थे।

पांच सीटों पर पांच प्रत्‍याशी, निर्विरोध निर्वाचन तय

बिहार से राज्यसभा की सभी रिक्त पांच सीटों के लिए पांच प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है। इसलिए चुनाव की स्थिति नहीं आने वाली है। नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होनी है। दावेदारी वापस लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। जांच में सबकी दावेदारी सही पाई गई और 18 मार्च तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो उसी दिन शाम चार बजे तक सबके निर्विरोध निर्वाचन का एलान कर दिया जाएगा। आगमी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले यह अंतिम बड़ा चुनाव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.