Move to Jagran APP

छिछोरे को मिला सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का अवार्ड तो छलक पड़ीं सुशांत के पिता की आंखें, बोले- काश वो जिंदा होता

बिहार के मूल निवासी रहे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म छिछोरे को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नेशनल अवार्ड मिला है। इससे पटना सहित पूरे बिहार मे खुशी की लहर हे। इस खुशी के बीच सुशांत के पिता की आंखें भर आईं। बोले कि काश आज वह साथ होता।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 07:29 PM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 02:44 PM (IST)
छिछोरे को मिला सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का अवार्ड तो छलक पड़ीं सुशांत के पिता की आंखें, बोले- काश वो जिंदा होता
पिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत। फाइल तस्‍वीर।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। 67th National Film Awards, Sushant Singh Rajput News बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्‍म 'छिछोरे' (Chhichhor) को सर्वश्रेष्‍ठ राष्‍ट्रीय फिल्‍म का अवार्ड मिला है। सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते साल मुंबई स्थित अपने फ्लैट में लटकता उनका शव मिला था। आज उनकी फिल्‍म को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का अवार्ड मिलने पर उनके पिता केके सिंह (KK Singh) की आंखें भर आईं। भावुक पिता ने कहा कि काश, आज वो जिंदा होता। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिलने से पटना स्थित उनकी कॉलोनी में लोगों में खुशी देखी गई।

loksabha election banner

काश! आज जिंदा होते सुशांत

केके सिंह ने कहा कि बेटे की मौत से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई तो मुश्किल है, लेकिन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिलने से कुछ खुशी हुई है। उन्‍होंने कहा कि काश, आज सुशांत की मां जिंदा होतीं, सुशांत भी होते तो कितना अच्‍छा होता। मां-बेटे में जो लगाव था, उनकी याद आ रही है। प्‍यार से उसका नाम बुलशन रखा था, लेकिन मेरा तो गुलशन ही उजड़ गया। उसकी सफलता का सपना देखा था, लेकिन बहुत सारे सपने अधूरे रह गए हैं।

बेटे की जिंदगी से मिलती है फिल्‍म

फिल्‍म छिछोरे साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं। बाॅक्‍स ऑफिस पर सफल रही यह फिल्‍म में सुशांत ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्‍म सुसाइड के खिलाफ बड़ा मैसेज (Big Message Against Suicide) देती है। हालांकि, सुशांत के पिता बताते हें कि उन्‍होंने यह फिल्‍म एक बार देखी है। वे मानते हैं कि फिल्‍म की कहानी उनके बेटे की जिंदगी से मिलती है।

बीते साल फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत

विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूर बीते 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस घटना की सीबीआइ जांच चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.