Move to Jagran APP

उम्मीदें 2020: पीएमसीएच के लिए 2020 रहेगा खास, पटना में होगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल Patna News

राजधानी के लिए साल 2019 खास रहा तो 2020 में इससे भी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस साल पीएमसीएच दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 12:21 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 12:21 PM (IST)
उम्मीदें 2020: पीएमसीएच के लिए 2020 रहेगा खास, पटना में होगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल Patna News
उम्मीदें 2020: पीएमसीएच के लिए 2020 रहेगा खास, पटना में होगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल Patna News

नीरज कुमार, पटना। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए वर्ष 2019 कई मामलों में अहम रहा। अब 2020 बेहद खास रहेगा। पीएमसीएच दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। राजधानी के बड़े अस्पतालों में शुमार पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, राजवंशीनगर अस्पताल हों या शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सभी ने सुविधाओं के विस्तार के मामले में कुछ-न-कुछ उपलब्धि हासिल की। भले ही इनमें कुछ उपलब्धियां शिलान्यास के रूप में ही क्यों न हों, ये इसलिए भी महत्वपूर्ण रहीं क्योंकि कई वर्षों से घोषणा के बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई थी।

loksabha election banner

पीएमसीएच के लिए साल 2019 इसलिए भी यादगार रहेगा क्योंकि यहां पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास हो गया है। यह योजना पिछले तीन वर्षों से लटकी हुई थी। वर्तमान में इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। अगले दो वर्षों में इसका निर्माण कार्य पूरा होना है। पीएमसीएच में इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने पर राज्य के मरीजों को सात विभागों की सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा मिलने लगेगी। वर्तमान में इस तरह की सुविधा के लिए गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पीएमसीएच होगा दुनिया का सबसे बड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच को दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने का संकल्प लिया है। इसकी घोषणा भी हो चुकी है। अस्पताल तीन चरणों में नए सिरे से विकसित होगा। यहां पर 5400 बेड होंगे। इतना बड़ा अस्पताल दुनिया में कहीं नहीं होगा। पीएमसीएच पहुंचने के लिए गांधी मैदान से गंगा किनारे से सीधी लेन होगी। अस्पताल परिसर में उतरने के लिए एयर-एंबुलेंस की सुविधा होगी।

फरवरी में होगा शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार विश्व के सबसे बड़े अस्पताल के लिए ग्लोबल टेंडर हो चुका है। वर्ष 2020 के फरवरी में इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसके  लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। 

किडनी प्रत्यारोपण यूनिट तैयार

पीएमसीएच में किडनी प्रत्यारोपण यूनिट तैयार की जा रही है। यूनिट के लिए निर्माण कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है। इसके बाद फर्नीचर और अन्य उपकरण लगाने का काम किया जाएगा। वर्ष 2020 तक किडनी प्रत्यारोपण यूनिट काम करना शुरू कर देगी।

शास्त्रीनगर में बन रहा राज्य का पहला ट्रॉमा सेंटर

वर्ष 2019 में राज्य का पहला ट्रॉमा सेंटर शास्त्रीनगर में बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे वर्ष 2020 में पूरा करना है। निर्माण कार्य पूरा होने से राज्य के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हाल के वर्षों में सड़क दुर्घटना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। शास्त्रीनगर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।

न्यू गार्डिनर में सात मंजिला भवन बनाने की तैयारी

राजधानी के हृदय स्थल कहे जाने वाले न्यू गार्डिनर अस्पताल में सरकार सात मंजिला भवन बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा का कहना अस्पताल प्रशासन के प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

दो शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुले

वर्ष 2019 में दो शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। पहला शहरी स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर में खोला गया, जबकि दूसरा केंद्र पटना सिटी के मंगल तालाब के पास खोला गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.