Move to Jagran APP

Events in Patna Today: पटना में आज डॉग शो का आयोजन, हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन में होगा वसंत उत्‍सव

Patna News Today बिहार के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान में रविवार को डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इधर मातृभाषा दिवस पर राष्ट्रीय बज्जिका भाषा परिषद् पटना और बिहार पुराविद् की ओर से बज्जिका वार्षिकी का लोकार्पण पटना संग्रहालय सभागार में दोपहर 100 बजे किया जाएगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 06:28 AM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2021 06:28 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज डॉग शो का आयोजन, हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन में होगा वसंत उत्‍सव
पटना में आज होगा डॉग शो का आयोजन। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान में रविवार को डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। शो की तैयारी पूरी कर ली गई है। शो में राजधानी के कोने-कोने से 500 से अधिक श्वान भाग लेंगे। मातृभाषा दिवस पर राष्ट्रीय बज्जिका भाषा परिषद्, पटना और बिहार पुराविद् की ओर से बज्जिका वार्षिकी का लोकार्पण पटना संग्रहालय सभागार में दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। इस दरम्यान मातृभाषा की महत्ता पर विशेषज्ञ विचार भी रखेंगे।

prime article banner

नगर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं

  • फिजियोथेरापी से संबंधित को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, होटल एवीआर में सुबह 9:00 बजे,
  • जमाअते इस्लामी हिंद व देशव्यापी अभियान द्वारा सर्वधर्म सम्मलेन का आयोजन, बिहार उर्दू अकादमी अशोक राजपथ पर सुबह 10:00 बजे,
  • 17वां प्रो. डॉ विजयश्री स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन, जेडी वीमेंस कॉलेज में दोपहर 11:00 बजे
  • राइटर ऐनिया द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन, संस्कारशील पुस्तकालय ओल्ड जक्कनपुर दोपहर 12:00 बजे,
  • पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ द्वारा बैठक का आयोजन, गर्दनीबाग में सुबह 10:00 बजे,
  • मगध साहित्य कला मंच द्वारा वसंतोत्सव का आयोजन, हिंदी साहित्य सम्मेलन में दोपहर 12:00 बजे,
  • दैनिक जागरण इन्वेन्टर्स स्कॉलरशिप परीक्षा में पास हुए बच्चों के लिए सेमिनार का आयोजन, विद्यापति भवन में दोपहर 3:00 बजे,
  • 53 ओपन कैफे की शुरुआत, पाटलिपुत्रा कॉलोनी में शाम 5:00 बजे
  • नवरस स्कूल द्वारा राग जयजयवंती का आयोजन, इंटरनेट मीडिया पर शाम 7:00 बजे,
  • आइ एंड यू ऑपटिकल स्टोर का उद्घाटन, फर्नीचर मॉल के पास, सुबह 11:30 बजे
  • किलकारी की ओर से एक दिवसीय तितली पहचानो कार्यशाला का आयोजन, किलकारी परिसर में दोहपर 2:00,
  • फुलवारीशरीफ जेल में कैदियों को लाफिंग मोटिवेशन देंगे नागेश्वर दास, दोहपर 2:00 बजे ,
  • गोरखा समाज सेवा समिति की ओर से कैंडल मार्च, वेटनरी एसबीआई एटीएम से गोलंबर तक, शाम 6:00 बजे ,
  • स्ट्रगलर्स थियेटर फेस्टिवल के दूसरे दिन नाटक लॉलीपॉप का मंचन, प्रेमचंद रंगशाला में शाम 6:30 बजे ,

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK