Move to Jagran APP

Events in Patna Today: पटना में आज होगी सीटीईटी की परीक्षा, भागवतनगर में पांच घंटे कटेगी बिजली

Patna News Today राजधानी के 92 केंद्रों पर आज होगी सीटीईटी की परीक्षा सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित हो रही परीक्षा प्रथम पत्र में 41658 और द्वितीय पत्र में शामिल होंगे 31338 परीक्षार्थी प्रथम पत्र की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और द्वितीय पत्र की परीक्षा दो बजे होगी शुरू

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 09:00 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज होगी सीटीईटी की परीक्षा, भागवतनगर में पांच घंटे कटेगी बिजली
राजधानी में 92 केंद्रों पर आज होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Events in Patna Today: बिहार की राजधानी पटना में रविवार यानी आज का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा। आज शहर में सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित कई महत्‍वपूर्ण आयोजन होने हैं। बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए भी आज का दिन महत्‍वपूर्ण है। क्‍यों, इसकी जानकारी आपको आगे इसी खबर में मिल जाएगी।

loksabha election banner

राजधानी के 92 केंद्रों पर आज होगी सीटीईटी की परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के तत्वावधान में रविवार को राजधानी में 92 केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित होगी। इन केंद्रों पर प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 9.30 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं, द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पत्र की परीक्षा में 41,658 परीक्षार्थी शामिल होंगे। द्वितीय पत्र में 31,338 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पत्र की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 7.30 बजे से प्रवेश शुरू होगा। वहीं, द्वितीय पत्र के परीक्षार्थियों को प्रवेश 12 बजे से शुरू किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थियों को अपने साथ एक पहचान पत्र भी लाना होगा। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।

आज खुले रहेंगे बिजली बिल के काउंटर

दो माह से अधिक विद्युत राशि बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान जारी है। इस कारण रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के काउंटर खुले रहेंगे। पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह के अनुसार कनेक्शन काटने से बचने को राजधानीवासी समय से बिजली बिल का बकाया जमा करें।

सुबह 10 बजे से पांच घंटे बंद रहेगा भागवतनगर फीडर

राजधानी का भागवत नगर फीडर रविवार को पांच घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण सुबह के 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इस कारण भागवतनगर और प्रियदर्शी नगर के आसपास बिजली गुल रहेगी।

पटना में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

  • गुलमोहर मैत्री की ओर से कैंसर को लेकर जागरुकता महारैली का आयोजन, साइंस कॉलेज मैदान से, सुबह 10:00 बजे
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सक्षम-21 साइकिल रैली, हॉर्डिंग रोड, सचिवालय फ्लाईओवर के पास, सुबह 10:15 बजे
  • रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन एवं खत्री सभा द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर, अरोड़ा हाउस स्थित शांति श्री भवन, हाजीगंज, सुबह 10:30 बजे
  • वर्ल्‍ड डिसएबिलिटी-डे की क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम, सामुदायिक भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी में, सुबह 11:30 बजे
  • उर्दू पत्रकारिता के 200वें वर्ष पर विशेष आयोजन के लिए शिक्षाविदों, पत्रकारों एवं लेखकों की सभा, खानकाह मुनएमिया मीतन घाट, दोपहर 12 बजे
  • ग्रामीण चिकित्सा संगठन की कार्यशाला, बिग बाजार के सामने मैरेज हॉल सभागार, पटना साहिब स्टेशन, दोपहर 12 बजे
  • राष्ट्रीय पाल एकता मंच में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन, आइएमए हॉल में, दोपहर 2:00 बजे
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम, आइएमए हॉल में, दोपहर 3:00 बजे
  • आधी आबादी 12वां वीमेंस अचीवर्स अवार्ड-2020, न्यू पटना क्लब में, शाम 6:30 बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.