Move to Jagran APP

EPFO news: पीएफ खाते में दीपावली पर नहीं मिला ब्‍याज, खाताधारक पूछ रहे कब तक क्रेडिट होंगे पैसे

निजी क्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन एक वरदान है। यह अनिवार्य बचत की प्रवृत्ति को तो प्रोत्‍साहित करता ही है रिटायरमेंट या किसी कारण से नौकरी गंवाने पर बड़ा सहारा भी बनता है। इस बार पीएफ खाते में ब्‍याज मिलने में देर हो रही है।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 05:19 PM (IST)Updated: Sun, 15 Nov 2020 07:43 PM (IST)
EPFO news: पीएफ खाते में दीपावली पर नहीं मिला ब्‍याज, खाताधारक पूछ रहे कब तक क्रेडिट होंगे पैसे
पीएफ खाते में ब्‍याज के लिए अभी करना पड़ सकता है इंतजार। जागरण

पटना, जेएनएन। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) से जुड़े खाताधारक दीपावली के मौके पर खाते में ब्‍याज आने का इंतजार करते रह गये। ईपीएफओ (EPFO) निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा सहारा है। यह अनिवार्य बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है और मुश्किल वक्‍त में काम आता है। इसके जरिये निजी नौकरी करने वालों को रिटायरमेंट के वक्‍त किसी कारण से नौकरी गंवाने पर एक बड़ी रकम एकमुश्‍त मिल जाती है। इससे बड़ा सहारा हो जाता है। एक निश्चित अवधि तक ईपीएफओ खाते में योगदान करने पर रिटारयमेंट के बाद हर महीने पेंशन का भी इसमें प्रावधान है। ईपीएफ खाते में जमा रकम पर यह संगठन हर साल अच्‍छा-खासा ब्‍याज अपने खाताधारकों को देता है। यह बार यह ब्‍याज की रकम दीपावली तक खाते में आने की उम्‍मीद जताई जा रही थी, पर ऐसा हो नहीं हो सका। अब खाताधारक ईपीएफओ के ट्विटर अकाउंट पर पूछ रहे हैं कि उनके खाते में ब्‍याज की रकम कब आएगी।

loksabha election banner

ट्विटर पर है ईपीएफओ का वेरिफाइड अकाउंट

ट्विटर पर ईपीएफओ का वेरिफाइड अकाउंट है। यहां खाताधारकों की समस्‍याओं का समाधान भी बताया जाता है। दिवाली के दिन चिरागइंडिया नाम के एक यूजर ने यहां पूछा कि 2020 के लिए खातों पर ब्‍याज कब तक आने की उम्‍मीद है। अभिजीत पलित नाम के यूजर ने भी यही सवाल पूछा है। इन सवालों का अकाउंट प्रबंधक ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। संगठन अभी केवल पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट के बारे में ही ट्वीट का जवाब दे रहा है। इससे पता चलता है कि खाताधारकों को पेंशन के लिए अभी शायद इंतजार करना पड़ सकता है।

पिछले साल सितंबर से ही खाते में आने लगा था ब्‍याज

अगर ईपीएफओ का पुराना रिकॉर्ड देखें तो पिछले साल सितंबर महीने से खातों में ब्‍याज आना शुरू हो गया था। हालांकि कुछ खातों में दिसंबर के महीने तक भी ब्‍याज का भुगतान किया गया था। 2018 में ब्‍याज का भुगतान आम तौर पर नवंबर के महीने में ही किया गया था। इस लिहाज से देखा जाए तो अभी कोई बहुत देर नहीं हुई है। हालांकि ईपीएफओ के कदमों से ऐसा लग रहा था कि दिवाली से पहले ब्‍याज का भुगतान हो जाएगा।

कोरोना संकट के बीच दो किस्‍म में होना है ब्‍याज का भुगतान

संगठन की ओर से  वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने की योजना है। इस बार संगठन के बोर्ड की बैठक में 8.50 फीसदी की दर से ब्याज देने पर सहमति बनी है। हालांकि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से उपजी गंभीर आर्थिक परिस्थितियों में केवल 8.15 फीसद ब्याज पहली किस्‍त में मिलेगा। बाकी का ब्‍याज 0.35 फीसदी की दूसरी किस्‍त में मिलेगा। दूसरी किस्‍त भी दिसंबर तक मिलने की बात कही जा रही है। ईपीएफओ से देश भर के करीब छह करोड़ नौकरीपेशा लोग जुड़े हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.