Electricity Crisis: बिजली संकट का बिहार पर भी दिख रहा असर, NTPC बाढ़ में बंद है एक यूनिट

Electricity Crisis in Bihar बिहार में बिजली की आपूर्ति में सुधार तो जरूर हो रहा पर आपूर्ति की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है। बरौनी स्थित उत्पादन इकाई 6 से 110 मेगावाट की बिजली बिहार को मिलनी है पर उक्त यूनिट से बिजली के इवैक्यूएशन में खामी है।