Bihar Police: बिहार पुलिस में 68360 पदों पर जून से होगी सीधी बहाली, प्रोन्नति से भरे जाएंगे इतने पद

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि जिन पदों को पर सीधी नियुक्ति होनी है उनमें 23 हजार 653 दारोगा 35 हजार 774 सिपाही और आठ हजार 927 ड्राइवर सिपाही के पद हैं।