Move to Jagran APP

बिहार के प्रोफेसर ने शिवलिंग के बारे में कही गलत बात, जेपी विवि के सरकारी कालेज में है तैनाती

बिहार के जेपी विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत सरकारी कालेज में कार्यरत सहायक प्राध्‍यापक ने दोहराया दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के हिंदू कालेज के रतन लाल वाला कारनामा शिवलिंग पर आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पणी के बाद कार्रवाई की तैयारी में जुटी छपरा जिले की पुलिस

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 08:29 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 08:29 AM (IST)
बिहार के प्रोफेसर ने शिवलिंग के बारे में कही गलत बात, जेपी विवि के सरकारी कालेज में है तैनाती
छपरा में आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वाले सहायक प्राध्‍यापक पर प्राथमिकी दर्ज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

छपरा, जागरण संवाददाता। हिंदू प्रतीकों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी का फैशन चल पड़ा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को ऐसे ही मामले में तत्‍काल जमानत मिल जाने के बाद कुछ लोगों का हौसला ज्‍यादा ही बढ़ गया है। शायद यही वजह है कि अब बिहार के जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई नंदलाल सिंह महाविद्यालय के एक सहायक प्राध्‍यापक ने भी रतन लाल वाला कारनामा दोहरा दिया है। छपरा के जेपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत दाउदपुर स्थित इस कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश पाल के शिवलिंग के बारे में कथित तौर पर अमर्यादि‍त टिप्‍पणी की थी।  

prime article banner

लीची के बीज से की थी शिवलिंग की तुलना 

इस मामले में दिनेश पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि इस शख्‍स ने शिवलिंग की तुलना लीची के बीज से करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट साझा की थी। एक छात्र नेता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं प्रोफेसर ने भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले छात्र नेता के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कुलपति से की निलंबित करने की मांग 

सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। इस बीच उनपर कार्रवाई की मांग जोर पकडऩे लगी है। सोनपुर में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सिवान जिला प्रभारी आशुतोष कुमार रितेश के आवेदन पर आइपीसी की धारा 295(ए) एवं 66/84(सी) आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा है कि वे सोमवार को कुलपति प्रो. फारूक अली से मिलकर उन्हें निलंबित करने की मांग करेंगे।

प्रोफेसर ने किया मारपीट का केस 

डा. दिनेश पाल पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कभी भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं प्राध्यापक दिनेश पाल ने भी दाउदपुर थाने में छात्र मनीष कुमार पांडेय पर कालेज में 24 मई को मारपीट, गाजी गलौच करने एवं रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। इस आवेदन के आलोक में छात्र मनीष कुमार पांडेय समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.