Move to Jagran APP

डिप्‍टी सीएम रेणु देवी ने कहा- सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को आरक्षण सुनिश्चित कराएंगे

उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा जब मैं खेल मंत्री थी तब से खेल और खिलाडिय़ों के विकास के लिए काम करती रही हूं। एनडीए सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को आरक्षण मिले। सरकार इसे सुनिश्चित कराएगी।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 27 Dec 2020 04:28 PM (IST)Updated: Sun, 27 Dec 2020 04:28 PM (IST)
डिप्‍टी सीएम रेणु देवी ने कहा- सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को आरक्षण सुनिश्चित कराएंगे
डिप्‍टी सीएम रेणु देवी की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । बिहार के खिलाडिय़ों और उनके अविभावकों को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi ) ने  कहा जब मैं खेल मंत्री थी तब से खेल और खिलाडिय़ों के विकास के लिए काम करती रही हूं।

loksabha election banner

एनडीए (NDA) सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों को आरक्षण मिले। सरकार इसे सुनिश्चित कराएगी। खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हार से निराश होने की जरूरत नहीं है। मेहनत और लगन से आगे सफलता मिलेगी।

रेणु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)  की जयंती पर शनिवार को आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 (Women Cricket Championship- 2020) के पुरस्कार वितरण समारोह (Prize Distribution Ceremony) को संबोधित कर रहीं थीं।

खिलाडि़यों की प्रतिभा को निखारें

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति सभागार में टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी (best player of the Tournament)  का खिताब बिहार साउथ जोन (Bihar South Zone) की यशिता (Yashita) को दिया गया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amrendra Pratap Singh) ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ (BJP Sports unit) द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अनूठी पहल है। इस तरह के कार्यक्रम को गांव-गांव तक लेकर जाएं। ग्रामीण खिलाडिय़ों (rural sports person) में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने और निखारने के काम करे।

 कार्यक्रम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार (President of District Cricket Association) ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.