Patna: वीडियो लाइक करने की ऑनलाइन जॉब...सुनने में जितना आसान, उतनी ही आसानी से खाता खाली कर रहे साइबर अपराधी

Cyber Fraud of Online Job Like Video साइबर अपराधी अब इंटरनेट पर वीडियो लाइक करने की ऑनलाइन जॉब के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ये अपराधी लिंक क्लिक कर टास्क पूरा करने पर खाते में मोटी रकम भेजने का झांसा देकर अकांउट खाली कर दे रहे हैं।