Cyber crime: ठग हर दिन खाते से उड़ा रहे दो लाख, एप डाउनलोड करा के लगाते हैं चूना, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग

पटना में पिछले दस दिनों में सात थानों में 12 लोगों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराए हैं। इनके खातों में सेंध लगाकर शातिर करीब 20 लाख रुपए उड़ा चुके है।पुलिस गिरफ्तारी तो दूर गिरोह की पहचान तक नहीं कर सकी है।