Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajdhani Express: राजधानी एक्सप्रेस में कस्टम अधिकारियों को मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर उड़ गए सभी के होश!

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:19 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर सीमा शुल्क विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से नौ बोरा पोस्ता दाना (585 किलोग्राम) जब्त किया जिसका मूल्य 8.78 लाख रुपये है। वहीं मोतिहारी प्रमंडल ने भारत-नेपाल सीमा के पास एक पिकअप वैन से 5.25 लाख रुपये के 40 कार्टून चॉकलेट जब्त किए। दोनों सामान बिना वैध कागजात के ले जाए जा रहे थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

    इसमें लगातार सीमा शुल्क (निवारण) पटना की ओर से तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए अनेकों सामान जब्त किए जा रहे हैं।

    इसी क्रम में सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के भीपी बोगी से नौ बोरा पोस्ता दाना एवं एक पीकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट जब्त किया है।

    इसकी कीमत लगभग 14.03 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क प्रामंडल के अधिकारियों को पोस्ता दाना के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

    बताया गया कि पोस्ता दाना को बिहार के रास्ते बगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से नई दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है।

    मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर उतारा गया माल 

    इसके बाद अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के भीपी बोगी से उतारकर माल को जब्त कर लिया। उपरोक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के नेतृत्‍व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी कार्रवाई मोतिहारी प्रमंडल के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाजार के पास से एक पिकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट बरामद किया। इसे बिना किसी वैध कागजात के नेपाल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसका गाड़ी सहित कुल अनुमानित मूल्य 5.25 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें-

    वंदे भारत व राजधानी से भी तेज होगी इन ट्रेनों की रफ्तार, 3 घंटे 55 मिनट में तय की 400 KM की दूरी