Move to Jagran APP

Crime in Patna: रंगदारी के लिए अपराधियों ने बिक्रम में 24 घंटे के अंदर दोबारा की फायरिंग

Crime in Patna बिक्रम थाना क्षेत्र (Bikram Police Station) में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए महज 24 घंटे के अंदर दूसरी बार रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 10:56 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 10:56 AM (IST)
Crime in Patna: रंगदारी के लिए अपराधियों ने बिक्रम में 24 घंटे के अंदर दोबारा की फायरिंग
फायरिंग की खबर पाकर जांच के लिए पहुंची पुलिस। जागरण

पटना/नौबतपुर/बिक्रम, जेएनएन। पटना जिले में पुलिस की चुनौती कम होते नहीं दिख रही है। शहरी क्षेत्र में चाेरी (Theft) और लूट (Loot) जैसी वारदात तो ग्रामीण इलाकों में रंगदारी (Extortion) और वर्चस्व की लड़ाई को रोकना मुश्किल हो रहा है। बिक्रम थाना क्षेत्र (Bikram Police Station) में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए महज 24 घंटे के अंदर दूसरी बार रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंच छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस को अब तक अपराधियों के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।

loksabha election banner

एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर डराने की कोशिश

बताया जाता है कि बिक्रम थाना के महजपुरा गांव (Mahajpura) से पूरब सोन नहर (East Sone Canal) के पास बालू लदे वाहनों से चालान जांच के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। वहां मौजूद रहे कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक लाख रुपया की रंगदारी की मांग की थी नहीं देने पर अपराधियों ने बुधवार की अहले सुबह 5 बजे के आसपास अचानक बैरिकेडिंग के पास आकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

एक दिन पहले मिल्‍क प्‍लांट के मालिक से मांगी गई थी रंगदारी

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अपराधियों के दुस्‍साहस के बाद एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ गई है। बता दें कि महज एक दिन पहले ही यानी मंगलवार की सुबह ही महजपुरा के पास ही स्थित मिल्क प्लांट (Milk Plant) के मालिक से पांच लाख रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर प्लांट पर जाकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। उस घटना में पुलिस कुछ कर भी नही पायी थी कि तब तक अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्‍द पकड़ लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.