Move to Jagran APP

Crime in Bihar: चोरी के मामले में पटना और नालंदा तो हत्या और डकैती में टॉप पर तिरहुत रेंज

प्रदेश में अपराध का सिलसिला कम नहीं हुआ। स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे है कि 2020 अगस्त तक चोरी में पटना और नालंदा टॉप पर रहा तो तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर जिला हत्या और डकैती में नंबर वन है।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 06:47 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 06:47 AM (IST)
Crime in Bihar: चोरी के मामले में पटना और नालंदा तो हत्या और डकैती में टॉप पर तिरहुत रेंज
बिहार में चोरी और डकैती की घटनाओं का विश्‍लेषण। जागरण

पटना, जेएनएन। प्रदेश में अपराध का सिलसिला कम नहीं हुआ। लॉकडाउन में अपराध के आंकड़ों में गिरावट रही, पर हत्या, चोरी, डकैती और दंगा कम नहीं हुए। स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे है कि 2020 अगस्त तक चोरी में पटना और नालंदा टॉप पर रहा तो तिरहुत रेंज के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिला हत्या और डकैती में नंबर वन है। जबकि दंगा में दूसरे नंबर पर मगध रेंज है और इसमें भी टॉप पर पटना और नालंदा है।

loksabha election banner

पटना-नालंदा में हत्या, चोरी और डकैती

आंकड़े बता रहे है कि सेंट्रल रेंज में जनवरी से अगस्त तक पटना में 138 और नालंदा में 92 लोगों की हत्या हुई। वहीं पटना में 17 और नालंदा में कुल दो डकैती की वारदात हुई। जबकि चोरी के आंकड़े सबसे अधिक है। पटना में जहां 4262 चोरियां हुई तो वहीं नालंदा में 628 चोरियां हुई। वहीं दोनों जिलों में दंगा के आंकड़े 1061 है, जो सभी रेंजों में सबसे अधिक इन्हीं दोनों जिलों में है। जबकि दूसरे नंबर पर मगध रेंज है। मगध रेंज में 997 मामले अगस्त तक दर्ज हुए। इस रेंज में गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल शामिल है।

आठ माह में 270 हत्या, 25 जगह डाका

बिहार के 11 रेंज में सबसे अधिक हत्या और डकैती के मामले तिरहुत रेंज में आए। यहां अगस्त 270 हत्या और 25 जगह डकैती हुई। जबकि चोरी के 2842 मामले थाने तक पहुंचे। राज्य में जिलों के मामले में हत्या के मामले में पटना ही सबसे अधिक है, लेकिन रेंज में तिरहुत टॉप पर है। इस रेंज के मुजफ्फरपुर में 122, वैशाली 597, सीतामढ़ी 504 और शिवहर में 51 हत्याएं हुई। इस रेंज में सबसे अधिक सात बैंक डकैती हो चुकी है।

फिरौती के लिए अपहरण में बराबर है तीनों रेंज

हत्या, डकैती, बैंक डकैती और चोरी के फिरौती के अपहरण भी हुआ। इसमें सेंट्रल रेंज, मगध रेंज और तिरहुत रेंज में तीन-तीन अपहरण हुआ। तिरहुत के अलावा चंपारण, मगध, शाहाबाद और सेंट्रल रेंज में एक-एक बैंक डकैती हुई है।

कहां कितनी हुई आपराधिक वारदातें

रेंज       हत्या   डकैती  चोरी   सेंध   दंगा   अपहरण  बैंक डकैती

सेंट्रल    230   19    4262   628  1061     03       01

तिरहुत    270   25    2538  304   997      03       07


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.