Patna Crime: फुफेरे भाई को गोली मारकर की हत्या, आरोपित ने खुद फोन करके स्वजन से कहा- मैंने नीतीश को मार डाला

इशोपुर निवासी प्रभु यादव के पुत्र नीतीश यादव और सुकरबेगचक निवासी दनदन यादव के पुत्र राजीव यादव ममेरे-फुफेरे भाई हैं। राजीव का ट्रक नीतीश चलाता था। बताया जाता है कि शाम में राजीव ने नीतीश को कॉल कर पंचपुलवा के पास बुलाया था।