Move to Jagran APP

CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 14वें संक्रमित की मौत, 231 नए केस के साथ 2968 हुए मरीज

CoronaVirus Bihar News Update बढ़ते आंकड़ों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। राज्‍य में कोरोना की ताजा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 10:30 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 14वें संक्रमित की मौत, 231 नए केस के साथ 2968 हुए मरीज
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 14वें संक्रमित की मौत, 231 नए केस के साथ 2968 हुए मरीज

पटना, जागरण टीम। CoronaVirus Bihar News Update: बिहार में कोरोना की गर्मी बढ़ रही है। साथ ही आंकड़ों का टेंपरेचर भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को सुबह में जहां 133 नए मरीज मिलं, वहीं रात में दूसरी रिपोर्ट में 98 नए मरीज मिले। इस तरह, आज अब तक 231 नए मरीज मिले हैं। इस तरह मंगलवार को कुल मरीजों की संख्‍या 2968 हो गई। वहीं आज 14वें मरीज की मौत हुई है। मृतक नालंदा का रहने वाला था।

loksabha election banner

24 घंटे में 71 मरीज हुए ठीक

वहीं, विगत 24 घंटे में 71 मरीज कोरोना को पराजित कर स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 800 लोग इस महामारी को हराने में सफल रहे। राज्य में अभी कोरोना के 2077 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया की सोमवार को नालंदा में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से 14 लोग की मौत हो चुकी है। 

18 जिलों से मिले संक्रमित 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 18 जिलों से 133 संक्रमित मिले हैं। इनमें खगड़यिा से 23, किशनगंज से 17, अररिया से 3, नालंदा से 1, दरभंगा से 14, गया से 4, भागलपुर से 14, वैशाली से 1, सारण से 4, बांका से 15, सुपौल से 7, गोपालगंज से 4, सिवान से 1, शेखपुरा से 7, लखीसराय से 4 और जमुई-मधेपुरा से 1-1 संक्रमित हैं। 

2077 एक्टिव केस में 1900 प्रवासी 

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि तीन मई के बाद से बिहार लौटे प्रवासियों में 1900 कोरोना पॉजिटिव हैं। दिल्ली से लौटे 428, गुजरात के 287, हरियाणा के 166 केस हैं। 

नालंदा का था मृतक

अस्थावां के जीयर गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जिस 45 वर्षीय युवक की मौत रविवार को हुई थी, उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण से जिले यह पहली मौत हुई है। युवक खांसी और बुखार से पीडि़त था। स्थिति अधिक खराब होने पर रविवार को उसे सीधे विम्स पावापुरी न भेजकर बिहारशरीफ के बीड़ी मजदूर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। यहां पर तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर दो घंटे बाद उसे विम्स के आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। जांच रिपोर्ट के इंतजार में उसके शव को रखा गया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शव का मंगलवार की रात दाह संस्कार की तैयारी है। इस पूरे प्रकरण में अधेड़ की मौत की मुख्य वजह डॉक्टर की लापरवाही बताई जा रही है। उसके स्वजनों को बुला लिया गया है। वह शुगर व दमा का रोगी भी था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.