Move to Jagran APP

CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 1.15 लाख टेस्ट में मिले 1928 संक्रमित, रिकवरी दर हुई 87.95

बिहार में कोरोना के मामले घटने के साथ रिकवरी दर बढ़ी है। इधर राज्य में 24 घंटे में और 15 की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें पटना और नालंदा में के चार-चार संक्रमित हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 09:38 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 10:13 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 1.15 लाख टेस्ट में मिले 1928 संक्रमित, रिकवरी दर हुई 87.95
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में 1.15 लाख टेस्ट में मिले 1928 संक्रमित, रिकवरी दर हुई 87.95

पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अब तक 1.21 लाख से ज्यादा संक्रमित रोग मुक्त हुए हैं। रिकवरी दर 87.95 हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में 1.15 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए जिसमें 1928 नए संक्रमित मिले। 

prime article banner

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2029 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 33.02 लाख टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 1.38 लाख पॉजिटिव मिल चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से करीब 80 फीसद यानी 1.21 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब 15954 एक्टिव मामले रह गए हैं। मंगलवार को जो 1928 पॉजिटिव मिले हैं उनमें सर्वाधिक पटना से हैं। यहां से 298 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। जबकि अररिया से 103, मधुबनी से 113 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा शेष जिलों से 12 से लेकर 86 तक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

मंगलवार को कोरोना संक्रमण की वजह से और 15 लोगों की मौत हुई है। इनमें नालंदा और पटना में चार-चार, बक्सर, मुजफ्फरपुर, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा और सीतामढ़ी में एक-एक की मौत शामिल है। कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 709 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना मीटर : 1 सितंबर

कुल केस / 24 घंटे में -138265/1928

कुल सक्रिय / 24 घंटे में - 15954/00

कुल स्वस्थ /24 घंटे में -121601/2029

कुल मृत्यु /24 घंटे में - 709/15

कुल टेस्ट /24 घंटे में -3302720/115559

कुल एक्टिव का 28 फीसद चार जिलों में

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15954 रह गई है। इनमें से सर्वाधिक पॉजिटिव प्रदेश के चार जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और पू. चंपारण में हैं। चारों जिलों को मिलाकर कुल 4478 एक्टिव मरीज इन्हीं चार जिलों में हैं। यानी करीब 28.06 फीसद। बता दें कि पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 2193 है। जबकि मुजफ्फरपुर में 879, मधुबनी में 739 और पूर्वी चंपारण में 667 एक्टिव मरीज रह गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.