Move to Jagran APP

CoronaVirus: बिहार से कोरोना को ले अच्‍छी खबर, स्‍वस्‍थ होने में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्‍थान पर राज्‍य

CoronaVirus Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण को मात देकर स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। फीसद में बात करें तो राज्‍य तमिलनाडु के बाद देश में दूसरे नंबर पर है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 09:44 AM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 06:31 PM (IST)
CoronaVirus: बिहार से कोरोना को ले अच्‍छी खबर, स्‍वस्‍थ होने में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्‍थान पर राज्‍य
CoronaVirus: बिहार से कोरोना को ले अच्‍छी खबर, स्‍वस्‍थ होने में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्‍थान पर राज्‍य

पटना, स्‍टेट ब्यूरो। कोरोना की बुरी खबरों के बीच यह अच्‍छी खबर है। बिहार में संक्रमण के दोगुने होने की रफ्तार कम हुई है। साथ ही मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की रफ्तार बढ़ने लगी है। बिहार में मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की रफ्तार देश में नंबर दो पर है। पहले स्‍थान पर तमिलनाडु है।

loksabha election banner

आठ दिन पहले 29 अप्रैल तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 383 थी, जिनमें 66 स्‍वस्‍थ हो चुके थे। लेकिन आज की तस्‍वीर काफी बदली हुई है। अभी तक मिले कोरोना के कुल 547 मरीजों में 203 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 29 अप्रैल के बाद ही 138 लोग कोरोना को पराजित कर घर वापस लौट चुके हैं।

स्वस्थ होने की दर करीब 37 फीसद

स्‍वस्‍थ होने की दर पर नजर डालें तो बिहार में यह काफी अच्छा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार देश में सात मई की सुबह में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 52952 थी, जिनमें से 15266 महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं। देश में ठीक होने का औसत करीब 29 फीसद है। जबकि, बिहार में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का फीसद करीब 37 है।

तमिलनाडु के बाद दूसरे नंबर पर बिहार

देश के पांच प्रमुख कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो बिहार कोरोना को पराजित करने के मामले में तमिलनाडु के बाद सबसे आगे है। कोरोना को पराजित कर रहे अन्‍य उल्‍लेखनीय राज्‍य आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र हैं। बिहार में अब तक 203 संक्रमित इस महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं।

पांच प्रमुख राज्यों में संक्रमण व स्‍वस्‍थ होने की दर, एक नजर

प्रदेश            कुल संक्रमित         स्‍वस्‍थ हुए      स्‍वस्‍थ होने का फीसद

तमिलनाडु         4458                 1485                 35.59   

बिहार               547                   202                   37.11

आंध्रप्रदेश         1717                  589                   34.30

दिल्ली              5104                 1468                 28.79

गुजरात            6245                 1381                 22.11

महाराष्ट्र          15525                2829                 18.15

(आंकड़े: बिहार- 07 मई सुबह 10 बजे तक, अन्‍य राज्‍य- 06 मई, सुबह 10 बजे तक)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.