Move to Jagran APP

नीतीश के दो मंत्रियों को हुआ कोरोना, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय झा संक्रमित

Coronavirus in Bihar बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमितों की संख्‍या एक हजार के पार हो चुकी है। इधर सीएम नीतीश कुमार के दो करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 12:41 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 03:08 PM (IST)
नीतीश के दो मंत्रियों को हुआ कोरोना, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय झा संक्रमित
मंत्री संजय झा और विजय चौधरी को कोरोना। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्‍या एक हजार के पार चली गई है। रविवार को राज्‍य में हालांकि संक्रमितों की संख्‍या कुछ कम रही। कुल 218 संक्रमित मिले, इनमें से सबसे ज्‍यादा 60 पटना के हैं। शनिवार को 114 नए मामले मिले थे। इस बीच खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार के दो करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी और संजय झा (Minister Vijay Chaudhary and Sanjay Jha) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों की रिपोर्ट रविवार को ही आई थी। दोनों मंत्री होम आइसोलेशन में चले गए हैं।  

loksabha election banner

लगातार सक्रिय रहे हैं दोनों मिनिस्‍टर

दोनों मंत्री सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफी करीबी हैं। पिछले दिनों मानसून सत्र की बैठकों में ये दोनेां मंत्री मौजूद रहे थे। जल संसाधन विभाग की योजनाओं के निरीक्षण के समय सीएम नीतीश कुमार के साथ संजय झा रहे थे। इन दोनों नेताओं की तबियत थोड़ी खराब हुई तो इनलोगों ने कोरोना जांच कराई। तब इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री लेसी सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गईं थीं। हालां‍कि होम आइसोलेशन और उपचार से वे पूरी तरह ठीक हो गई हैं।

बूस्‍टर डोज लगवाने की अपील कर रहा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपना टीकाकरण जरूर पूर्ण कर लें। 18 से 59 तक की उम्र वालों को कोरोना की तीसरी और बूस्‍टर डोज लगाई जा रही है। इसे जरूर लगवा लें। तीसरा टीका दूसरे टीके के नौ माह बाद या कोरोना से ठीक होने के बाद तीन माह बाद (जो बाद में हो) लगवाएं। इसके साथ ही फिजिकल डिस्‍टेंस, मास्‍क, सैनिटाइजर का उपयोग भी जरूरत के समय करते रहें। 

मालूम हो कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने बिहार में कोहराम मचा दिया था। कई लोगों का परिवार छिन्‍न-भिन्‍न हो गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.