Move to Jagran APP

आपकी ये लापरवाही पूरे शहर पर पड़ रही भारी

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 01:12 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 06:12 AM (IST)
आपकी ये लापरवाही पूरे शहर पर पड़ रही भारी
आपकी ये लापरवाही पूरे शहर पर पड़ रही भारी

पटना। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद कुछ लोग मास्क को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं। पटना के प्रमुख बाजार बाकरगंज, खेतान मार्केट के पास, हथुआ मार्केट जैसे बाजारों में अब भी कई दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के ही दिखाई पड़ रहे हैं। अभी हाल ही में बाकरगंज से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानदार संघ ने मार्केट को बंद किया था, लेकिन बुधवार से मार्केट खुलने के बाद भी यहां आने वाले कई ग्राहक सजग नहीं दिखे। फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। बाकरगंज में बिना मास्क घूमते रहे कई ग्राहक : बुधवार दोहपर के 2:34 बजे हैं। बाकरगंज में ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दे रही है। कई ग्राहक तो बिना मास्क के पहुंचे हुए हैं। तो कई दुकानदार बिना मास्क के ही दुकान चला रहे हैं। कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे रस्सी से घेरा बना दिये हैं। अधिकतर दुकानों के काउंटर पर सैनिटाइजर रखा हुआ है, लेकिन इस्तेमाल को लेकर सभी लोग गंभीर नहीं हैं। खेतान मार्केट के बाहर बिना मास्क शॉपिंग करते दिखी मां और बच्ची : दोपहर के 2:15 बजे हैं। खेतान मार्केट के बाहर फुटकर दुकानदार से एक महिला और उसकी छोटी बच्ची बिना मास्क के ही शॉपिंग कर रही है। इस मार्केट से होकर गुजरने वाले कई लोग भी बिना मास्क ही गुजर रहे हैं। कुछ दुकानदार ऐसे हैं थोड़ा-बहुत व्यवसाय हो जाने की चाहत में बगैर मास्क वालों को भी सामान दे रहे हैं। हथुआ मार्केट में बिना मास्क बैठ रहे फुटकर दुकानदार : दोपहर के 2:20 बजे हैं। हथुआ मार्केट में उतनी भीड़ नहीं दिखाई पड़ रही है, जितनी और दिन होती है। यहां की सड़क भी खाली है। यहां के अधिकतर फुटकर दुकानदार बिना मास्क के ही बिल्कुल आराम से दुकान में बैठे हुए हैं, जैसे इन्हें कोरोना का बिल्कुल ही खौफ नहीं हो। हालांकि कैमरे की नजर पड़ते ही कई दुकानदारों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया। सानू इलेक्ट्रॉनिक लोगों को मुफ्त में दे रहा है मास्क : बाकरगंज मार्केट में सानू इलेक्ट्रॉनिक के दुकानदार ऋषि आनंद ने कहा कि वो अपने दुकान में सर्जिकल मास्क ग्राहकों को देने के लिए रखे हुए हैं। उनकी दुकान से कोई सामान ले या ना ले, आने वाले हर ग्राहक को सर्जिकल मास्क मुफ्त में देते हैं। इस दुकान के बगल में एसएफ इलेक्ट्रिक में मास्क बिक रहा है। बाकरगंज मार्केट के नवरंग ट्रेडर के दुकानदार मोहम्मद शाबिर ने बताया कि इस मार्केट में सामान ढोने वाले ठेला चालक और बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को मुफ्त में मास्क दे रहे हैं। बाकरगंज मार्केट के सभी दुकानदार अपने काउंटर पर सैनिटाइजर रखे हुए हैं। ग्राहकों से फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे रस्सी से घेरा बनाया है।

loksabha election banner

- मोहम्मद राशिद अहमद, अध्यक्ष, बाकरगंज गोला रोड इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कमेटी

-----------

जागरण अपील

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही हमारी लापरवाही शहर को खतरे की ओर ले जाने लगी है। कोरोना का असर खुद पर नहीं बाजार पर देखिए। ट्रेन, बस और हवाईजहाजों पर देखिए। स्कूल और कोचिंग पर देखिए। अगर हम नहीं चेते तो इसका असर पूरे समाज पर पड़ना तय है। बेहतर यही है कि हम कोरोना के खतरे को समझें और पूरी एहतियात बरतें।

- घर से बाहर जरूरी होने पर ही निकलें।

- बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं।

- भीड़ वाले वक्त में बाजार जाने से बचें।

- बाहर से लौटकर कपड़ों को जरूर बदलें।

- साबुन, शैंपु और फेसवाश का इस्तेमाल करें।

- मास्क लगातार बदलते रहें।

- कपड़े का मास्क हो तो नियमित साफ करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.