Move to Jagran APP

मजार पर चादरपोशी कर सीएम नीतीश ने लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की मांगीं दुआएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार और यहां के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की। बिहार के विकास के रास्‍ते पर जाने की दुआएं मांगीं। उन्‍होंने हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी की।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 08:12 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 08:12 PM (IST)
मजार पर चादरपोशी कर सीएम नीतीश ने लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की मांगीं दुआएं
मजार पर चादरपोशी कर सीएम नीतीश ने लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की मांगीं दुआएं

पटना, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार और यहां के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की। बिहार के विकास के रास्‍ते पर जाने की दुआएं मांगीं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम पटना हाईकोर्ट के समीप स्थित हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर हाजिरी दी व अकीदत के फूल और चादरपोशी की।

loksabha election banner

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि के लिए खुदा-ए-पाक सेे दुआएं की। उन्होंने प्रदेश के लोगों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों की मजबूती को भी दुआ की।

इस मौके पर मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ युनूस हकीम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता व अकीदतमंद मौजूद थे। 

बता दें कि इसके पहले इसी माह की 10 तारीख को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया गए थे और उर्स के मुबारक मौैके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की थी तथा बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी थीं। तब उन्‍होंने कहा था कि हम प्रार्थना करते हैं कि समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारा कायम रहे। हम सब एक-दूसरे का सम्मान करें और मिल्‍लत से रहें। यहां के लोग बिहार और देश की तरक्की में अपनी महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.