Move to Jagran APP

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

मुख्‍यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में आर्यभट्ट की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इसके अलावा मौलाना मजहरूल हक अरबी- फारसी विश्वविद्यालय के कई भवनों का उद्घाटन किया।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 05:29 PM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 05:29 PM (IST)
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

पटना, राज्य ब्यूरो । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ जर्नलिज्‍म एंड मास कम्‍यूनिकेशन (Center of Journalism and Mass Communication) सहित चार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। ये सेंटर हैं- सेंटर ऑफ ज्योग्राफिकल स्टडीज (Center of Geographical Studies), सेंटर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, सेंटर ऑफ रिवर स्टडीज (Center of River Studies ) और पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (Patliputra School of Economics)। आर्यभट्ट विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित आर्यभट्ट की प्रतिमा का भी उन्होंने अनावरण किया। कार्यक्रम का आायोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था।

loksabha election banner

मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय एवं सीआइएमपी के कई भवनों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक व परीक्षा भवन का भी उद्घाटन किया। चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के कर्मियों के लिए फ्लैट व बालिका छात्रावास का भी उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में शिक्षा की बेहतरी के लिए 3.50 लाख शिक्षकों की बहाली की है। कोरोना को लेकर स्कूल अभी बंद चल रहे हैंं। इस बात को ध्यान में रख विभिन्न योजनाओं के तहत विद्यार्थियों के बैंक खाते में 2,892 करोड़ 20 लाख रुपये डीबीटी (Direct Transfer Benefit ) के माध्यम से भेजे गए।

ये रहे मौजूद 

मुख्य सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार व ओएसडी गोपाल ङ्क्षसह कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से सांसद हरिवंश भी आयोजन में शामिल हुए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के एमडी संजय कुमार ङ्क्षसह, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार ङ्क्षसह , मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति खालिद  मिर्जा और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके अग्रवाल भी वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.