Move to Jagran APP

NEET Result 2018:बिहार की कल्पना बनीं अॉल इंडिया टॉपर

सीबीएएई ने नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, बिहार के शिवहर जिले की कल्पना इस बार अॉल इंडिया टॉपर बनी हैं। वहीं आशीष वैभव को 291वां रैंक मिला है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 04 Jun 2018 01:06 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2018 11:08 PM (IST)
NEET Result 2018:बिहार की कल्पना बनीं अॉल इंडिया टॉपर
NEET Result 2018:बिहार की कल्पना बनीं अॉल इंडिया टॉपर

पटना [जेएनएन]। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें सूबे के शिवहर जिले के दरियानी प्रखंड के नरवारा गांव की कल्पना कुमारी ने ऑल इंडिया में टॉप किया है। उसने 720 अंकों की परीक्षा में 691 अंक प्राप्त किए। कल्पना ने बायोलॉजी में 360 में 360, केमिस्ट्री में 180 में 160 तथा फिजिक्स में 180 में 171 अंक प्राप्त की है।
10वीं जवाहर नवोदय विद्यालय शिवहर से प्रथम श्रेणी से 2016 में उत्तीर्ण हुई थी। इसी साल वाईजेएम कॉलेज तरियानी, शिवहर से इंटर की परीक्षा बिहार बोर्ड से दी है। इंटर का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। कल्पना के पिता राकेश कुमार मिश्रा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सीतामढ़ी में शिक्षक हैं। पटना के आशीष वैभव ने 637 अंक प्राप्त किया है। उसे ऑल इंडिया में 291वीं रैंक मिली है। मधुबनी के अनीस कुशवाहा ने भी 637 अंक प्राप्त किया है। उसे सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 300वीं तथा कैटेगरी में 51वीं है।
63,003 अभ्यर्थियों में 37,899 ने किया क्वालीफाई
नीट में शामिल होने के लिए सूबे के 66,071 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 63,003 परीक्षा में शामिल हुए और 37,899 ने क्वालीफाई किया। नीट में शामिल होने के लिए सूबे के लगभग 36,000 अभ्यर्थियों ने सूबे में सेंटर दिया था। सीबीएसई के अनुसार नीट में शामिल होने के लिए इस साल 13,26,725 ने रजिस्ट्रेशन किया था। 12,69,922 परीक्षा में शामिल हुए तथा 7,14,562 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए हैं।  
सामान्य श्रेणी का 12 और रिजर्व का 11 अंक गिरा कटऑफ
पिछले साल नीट का सामान्य श्रेणी में कटऑफ 131 अंक था जो इस बार 12 अंक गिरकर 119 हो गया है। नीट-2017 में ओबीसी, एससी तथा एसटी का कटऑफ 107 था जो इस बार 96 हो गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा में 1,79,837 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि पिछले साल की तुलना में 1,03,023 अभ्यर्थी अधिक क्वालीफाई किए हैं। 

loksabha election banner

उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं। इस साल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। सीबीएसई एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा कराता है। नीट का रिजल्ट 5 जून 2018 को आने वाला था। लेकिन एक दिन पहले रिजल्ट आ गया है।

बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी। देश भर में इसके लिए 2255 सेंटर बनाए गए थे।

जानिए महत्वपूर्ण बातें....

-उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं

-राज्य और ऑल इंडिया कोटा की सीटों की अलग होगी काउंसलिंग

-66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है​

-परीक्षा 11 भाषाओं जिनमें हिंदी, इंगलिश उर्दू और 8 क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल हैं

-NEET 2018  परीक्षा में कुल 580648 पुरुष उम्मीदवार

-746076 महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था

-सफल उम्मीदवारों की सूची मेडिकल एग्जामिनेशनल सेल को भेजी जाएगी

-सूची भेजने का मकसद ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की सीटों का अलॉटमेंट है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.