Move to Jagran APP

चुनाव में हार से बौखलाए महागठबंधन के समर्थकों ने तोड़ दी थी मर्यादा (देखें तस्‍वीरें), पांच हुए गिरफ्तार

आरा में उत्पात मचाने वाले महागठबंधन समर्थकों पर चलना शुरू हुआ कानून का डंडा पांच हुए गिरफ्तार वीडियो फुटेज और तस्‍वीरों के जरिये पहचान करने में जुटी पुलिस दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज राहगीरों को भी नहीं बख्‍शा था उपद्रवियों ने

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 10:49 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 10:56 AM (IST)
चुनाव में हार से बौखलाए महागठबंधन के समर्थकों ने तोड़ दी थी मर्यादा (देखें तस्‍वीरें), पांच हुए गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में हार से बौखलाए महागठबंधन के समर्थकों ने आरा में जमकर किया उत्‍पात। जागरण

पटना, जेएनएन। चुनावी नतीजों से नाराज होकर सड़क जाम कर उत्पात मचाने वाले महागठबंधन समर्थकों पर अब कानून का डंडा चलना शुरू हो गया है। मामला आरा (भोजपुर) जिले के उदवंतनगर थाना अंतर्गत जीरो माइल और सलथर-मलथर गांव के समीप का है। यहां गुरुवार को महागठबंधन समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। पुलिस ने छापेमारी कर मामले में पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी महागठबंधन समर्थक बताए जाते हैं।

loksabha election banner

30 नामजद और अन्‍य अज्ञात को बनाया गया है आरोपित

भोजपुर एसपी हर किशोर राय के अनुसार मलथर व जीरो माइल के समीप सड़क जाम किए जाने के मामले में दो अलग-अलग एफआआर दर्ज की गई है। जिसमें 30 नामजद व अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पांच आरोपितों तेतरिया से सनोज यादव, मलथर से अप्पू कुमार, रंजन कुमार तथा असनी से शेरू उर्फ सुमंत व विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। सभी को जेल भेजा जाएगा।

वीडियो फुटेज से की जा रही उपद्रवियों की पहचान

एसपी ने कहा कि वीडियो फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही हैं। दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। टीम गठित कर धर पकड़ की कार्रवाई जारी है। गौरतलब हो कि एक रोज पहले गुरुवार को आरा-मोहनिया एनएच -30 और आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर सड़क जाम के दौरान जमकर उत्पात मचाया गया था।  टायर जलाकर जमकर आगजनी भी की गई थी। इस दौरान जाम में फंसे राहगीरों को लाठी-डंडा व बेल्ट से पीटा गया था।  आक्रोशित राजद समर्थक जिला प्रशासन व एनडीए के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। बाद में जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी थी।

पांच जगहों पर आवागमन किया गया था अवरुद्ध

बताते चलें कि सड़क पर उतरे महागठबंधन समर्थक मतगणना में गड़बड़ी किए जाने का गंभीर आरोप लगा रहे थे। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 119-120 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के  उम्मीदवार जीत रहे थे। लेकिन, 20 सीटों पर धांधली कर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलवा दिया गया।  उनका कहना था राजद ने जहां-जहां पुनः मतगणना की मांग की थी, वहां दुबारा गिनती नहीं कराई गई। सुबह सात बजे ही हंगामा कर रहे समर्थक पहले मलथर, सलथर व असनी के पास रोड जाम किए थे। बाद में जीरो माइल मोड़ पर हंगामा शुरू कर दिए थे।

बाइक सवार राहगीरों के साथ की थी सरेआम मारपीट

जीरो माइल मोड़ पर सड़क जाम के दौरान महागठबंधन समर्थकों ने जाम में फंसे बेचारे बाइक सवार राहगीरों के साथ सरेआम मारपीट की थी। गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडा व बेल्ट से उन्हें पीटा गया था। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था। जिसे जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व एसपी हर किशोर राय ने गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने व गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने देर रात छापेमारी कर पांच उपद्रवियों को धर दबोचा।जबकि, अन्य भाग निकले। शेष आरोपितों की तलाश जारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.