Move to Jagran APP

BPSSC SI PT Result: 50000 परीक्षार्थी पास, वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

BPSSC SI PT Result बिहार पुलिस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 50000 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक करें

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 09:35 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 11:48 PM (IST)
BPSSC SI PT Result: 50000 परीक्षार्थी पास, वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
BPSSC SI PT Result: 50000 परीक्षार्थी पास, वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

पटना, जेेएनएन। BPSSC SI PT Result: बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुई पीटी परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक इस परीक्षा में 50072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जो अप्रैल-मई में आयोजित की जा सकती है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

prime article banner

 22 दिसम्बर 2019 को हुई थी पीटी परीक्षा

बता दें कि दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षकों के 2446 पदों के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। आयोग ने सोमवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया है। पद के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। 

अप्रैल-मई में हो सकती है मुख्य परीक्षा

अभी मुख्य परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गयी है। संभावना है कि अप्रैल-मई में मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है। फरवरी से बोर्ड समेत कई परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में सेंटर उपलब्ध होना थोड़ा मुश्किल है। सिपाही बहाली की भी लिखित परीक्षा होनी है। इसके लिए भी अभी सेंटर उपलब्ध नहीं हो पाया है। ऐसे में इसके अप्रैल-मई तक ही हो पाने की संभावना है।

दारोगा बहाली के लिए 80 आवेदन बाहरी राज्यों के

बता दें कि दारोगा बहाली की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे। 80 हजार के करीब ऐसे आवेदन हैं जो दूसरे राज्यों के रहनेवाले हैं। इसमें ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश और झारखंड के अभ्यर्थियों की थी।

होनेवाली बहाली में पदों की संख्‍या

2446 (कुल)

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 2064

सर्जेंट : 215

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 125असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 42

वेतनमान

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 35400 और 112400 रुपये

सर्जेंट : 35400 और 112400 रुपये

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 29200 और 92300 रुपये

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 29200 और 92300 रुपये

चयन प्रक्र‍िया

1) प्रारंभिक ल‍िखि‍त परीक्षा, रिजल्ट जारी

2) मुख्‍य परीक्षा

3) शारीरिक दक्षता परीक्षण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.