Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Result Update: प्रत‍ि‍योगी परीक्षा अभ्‍यर्थ‍ियों के लिए बड़ा अपडेट, बीपीएससी जनवरी में 8 परीक्षाओं का अंतिम परिणाम करेगा जारी

    बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सहित सहायक अभियंता सिविल की दो वैकेंसी के 31 व 192 पद सहायक अभियंता मैकेनिकल के 61 सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के दो जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38 सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के 138 व सहायक प्राध्यापक सीएसई के 208 पदाें पर नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम 31 जनवरी तक जारी कर देगा।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC Result Update: प्रत‍ि‍योगी परीक्षा अभ्‍यर्थ‍ियों के लिए बड़ा अपडेट, बीपीएससी जनवरी में 8 परीक्षाओं का अंतिम परिणाम करेगा जारी

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सहित सहायक अभियंता, सिविल की दो वैकेंसी के 31 व 192 पद, सहायक अभियंता मैकेनिकल के 61, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के दो, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के 38, सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के 138 व सहायक प्राध्यापक सीएसई के 208 पदाें पर नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम 31 जनवरी तक जारी कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    324 पदों के लिए 68वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का साक्षात्कार आठ से 15 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 867 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा तीन से 21 जनवरी तक होगी। 31 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। अंतिम परिणाम का प्रकाशन 31 अगस्त को कर दिया जायेगा।

    138 सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के लिए साक्षात्कार 16 से

    जिला कला एवं संस्कृत पदाधिकारी के 38 पदों के लिए साक्षात्कार 16 व 17 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। परिणाम 31 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा। 138 सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 16 से 19 जनवरी तक संचालित किया जाएगा।

    31 जनवरी को परिणाम जारी कर दिया जायेगा। ड्रग इंस्पेक्टर के लिए साक्षात्कार फरवरी में निर्धारित है। अंतिम परिणाम 31 मार्च को जारी कर दिया जायेगा।

    असिस्टेंट कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन आफिस, असिस्टेंट डायरेक्टर के 12 पदों के लिए साक्षात्कार 15 मार्च और परिणाम 31 मार्च को जारी कर दिया जायेगा। असिस्टेंट डिविजनल फायर आफिसर के 21 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 15 फरवरी व परिणाम की घोषण 29 फरवरी को की जाएगी।

    यह भी पढ़ें -

    '...INDIA का झंडा लहराएगा तभी राम घर आएंगे', तेज प्रताप यादव ने PM मोदी के दीपोत्सव मनाने वाले बयान पर क्यों कह दिया ऐसा

    Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्‍यमंत्री रबड़ी देवी का आज जन्‍मदिन, राजनीतिक सफर पर बन चुकी है वेब सीरीज