Move to Jagran APP

BPSC 2018 30th Judicial Services final result: रिजल्ट जारी, पटना यूनिवर्स‍िटी की सिया श्रुति बनीं टॉपर

BPSC 2018 30th Judicial Services final result बीपीएससी ने 30 वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 12:26 PM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 03:42 PM (IST)
BPSC 2018 30th Judicial Services final result: रिजल्ट जारी, पटना यूनिवर्स‍िटी की सिया श्रुति बनीं टॉपर
BPSC 2018 30th Judicial Services final result: रिजल्ट जारी, पटना यूनिवर्स‍िटी की सिया श्रुति बनीं टॉपर

पटना, जेएनएन। ब‍िहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 30वीं न्‍यायिक सेवा परीक्षा (30th Judicial Services final result) का फाइनल परिणाम जारी कर द‍िया है। इसके जर‍िये कुल 349 उम्‍मीदवारों का चयन क‍िया गया है, ज‍िनकी सूची आधिकार‍िक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। BPSC ने 30वींं न्‍यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम शनिवार, 29 नवंबर 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोष‍ित क‍िया है।

loksabha election banner

 इस परीक्षा में पटना यूनिवर्स‍िटी की छात्रा सिया श्रुत‍ि ने टॉप क‍िया है। स‍िया, पटना यून‍िवर्स‍िटी में फर्स्‍ट ईयर की स्‍टूडेंट हैं। चयनित 349 उम्‍मीदवारों में 175 अभ्‍यर्थी जनरल श्रेणी, 56 SC श्रेणी, 3 ST श्रेणी, 73 अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward category) और 42 प‍िछड़ा वर्ग के शाम‍िल हैं।

हालांकि पटना यून‍िवर्सि‍टी से स‍िया के अलावा सनम भी शाम‍िल हैं. सनम ने 10वीं रैंक हासिल की है, वहीं अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी की टॉपर गजाला साबिहा भी पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है।

समस्तीपुर के आशीष को मिली 169 वीं रैंक

जिले के मैरवा प्रखंड क्षेत्र की इंग्लिश पंचायत के इंग्लिश रामदेनी सिंह टोला निवासी  आशीष कुमार पांडेय ने महज तेईस साल की उम्र में जज बनकर मिसाल कायम की है।  30 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा परीक्षा में उन्हें 169 वीं रैंक हासिल हुई है। उन्होंने पहली बार में ही यह सफलता हासिल की है।

आशीष समस्तीपुर के दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ अजय पांडेय के छोटे भाई हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशीष वाराणसी स्थित बी एच यू से एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। आशीष के पिता विनोद कुमार पांडेय गोरखपुर में ही चर्चित अधिवक्ता हैं।

उन्होंने बताया कि वर्षों की उनकी तपस्या बेटे की सफलता से पूरी हुई। आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजन व स्वजन को दिया है। आशीष के बड़े पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक अजित पांडेय ने बताया कि आशीष बचपन से तार्किक और खोजी प्रवृति का छात्र रहा है। इतनी कम उम्र में सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित है। इधर, परिणाम आने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा है।

bpsc.bih.nic.in इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट....

BPSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर एक क्लिक में भी अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी ने 27 नंवबर और 28 नवंबर 2018 को प्रारंभ‍िक परीक्षा आयोजित की थी। साल 2018 की ब‍िहार न्‍याय‍िक सेवा भर्ती (2018 Bihar Judicial Services recruitment) प्रक्रिया के जरिये कुल 349 पदों पर न‍ियुक्‍त‍ियां होने वाली हैं। इसमें से 123 पद मह‍िलाओं के ल‍िये आरक्ष‍ित हैं।

BPSC ने 24 अगस्‍त 2018 को BJSCE 2018 का नोटिफिकेशन जारी क‍िया था, ज‍िसके ल‍िये 8 स‍ितंबर 2018 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.